Keshoraipatan, Bundi News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देहीखेड़ा क्षेत्र के मुकेश गुजर के परिवार के लिए वरदान बन कर आई. उसे क्या पता था कि यात्रा उसकी कभी खत्म नहीं होने वाली पीड़ा का समाधान कर देगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेटी अक्षिता की टेढ़ी गर्दन देखकर परिजन हरदम चिंता में डूबे रहते थे. एक दिन जब यात्रा के दौरान राहुल गांधी मुकेश के घर पहुंचे तो अक्षिता को देख हाल-चाल पूछा. पिता मुकेश और मां ममता ने विवशता की दास्तान राहुल को सुनाई तो वे गरीब परिवार की मजबूरी को तत्काल समझ गए. 


राहुल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बालिका के उपचार के निर्देश दिए तो पूरी मशीनरी सक्रिय हो गई. राहुल ने मंत्री अशोक चांदना को अक्षिता का उपचार करवाने की जिम्मेदारी सौंपी. देहीखेड़ा के मुकेश के लिए इतना ही काफी था. उसे उम्मीद बंधने लगी कि जिस बीमारी के उपचार को लेकर वह परेशान रहता था,अब उसका ठीक से उपचार हो सकेगा. 


मंत्री चांदना ने अक्षिता का बूंदी प्राथमिक चेकअप करवाकर जयपुर उपचार के लिए तैयारी कर ली है. अक्षिता का जयपुर के विशेषज्ञों की देखरेख में उपचार होगा. 


बेटी की पीड़ा को लेकर राहुल गांधी की संवेदनशीलता और उपचार की जिम्मेदारी मंत्री चांदना के लेने के बाद मुकेश का परिवार खुश है कि उसकी एक बड़ी समस्या का समाधान अचानक ऐसे हो पाएगा. 


Reporter- Sandeep Vyas