Keshavarai Patan: लाखेरी आजादी की 75 वें वर्षगांठ पर कोटा रेलवे सुरक्षा बल अमृत महोत्सव को श्रेष्ठ नागरिक बनाने और जागरूकता की थीम पर मना रहा है. इस पहल को लेकर आरपीएफ की बाईक रैली को कोटा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रैली कोटा मंडल के 25 रेलवे स्टेशन पर एलईडी के माध्यम से लोगों को रेलवे के नियमों को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है. इस दौरान लाखेरी रेलवे स्टेशन पर रैली के पहुंचने पर सीआई संतोष कुमार ने कहा कि, देश को विश्व में अग्रणी बनाने के लिए हमें भरसक प्रयास करने के साथ अपने दायित्वों का पुरी तरह से पालन करना चाहिए.


यह भी पढ़ें- प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कोई व्यक्ति नहीं रहेगा पट्टों से वंचित, अधिकारियों को मिला निर्देश


वर्तमान समय की सबसे प्रमुख जरूरत पर्यावरण सरंक्षण पर फोकस करने की है. जनसंख्या वृद्धि के साथ औधोगिक इकाईयों से निकलने वाले हानिकारक तत्वों से पर्यावरण दूषित हो रहा है. इस डेमेज कंट्रोल के लिए हमें पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाने के साथ अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे. रैली सवाईमाधोपुर और गंगापुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर अपने जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद दिल्ली पहुंचेगी.


Reporter: Sandeep Vyas


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें