Bundi Chunav Winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
 
कांग्रेस का विश्वास 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बूंदी में कांग्रेस ने हरिमोहन शर्मा पर विश्वास जताया. जिस पर वह खड़े उतरे. हरिमोहन शर्मा ने 100107 वोट हासिल कर वीजय हासिल किया. तो वहीं बीजेपी नेअशोक डोगरा पर दाव खेला था लेकिन अशोक डोगरा वहां खरे नहीं उतरे.  अशोक डोगरा ने 81293वोट हासिल किया. 


किसको कितने वोट 
बूंदी में कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा ने बीजेपी के अशोक डोगरा को  18814 वोटो से मात दी. तीसरे स्थान पर निर्दल उम्मिदवार  रूपेश शर्मा ने 39805 वोट हासिल किया. साथ ही Aazad Samaj Party के लक्षमण लाल ने 2272 वोट हालिस किए. 


वोटर्स का भरोसा 
बूंदी की जनता ने कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा पर अपना विश्वास दिखाते हुए 18814 वोटो से विजय दिलाया. 2023 में खानपुरा में लाखों मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें से 100107 वोट कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा को मिला.