Rajasthan Crime: चोरी करने आए चोर की लग गई आंख, जब टूटी नींद तो...
Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी से एक बड़ा ही अजब-गजब मामला सामने आया है. एक जहां चोरी करने गया था, वहीं सो गया. उसके के बाद जब उसकी सुबह आंख खुली तो उसके होश उड़ गए....
Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी से एक बड़ा ही अजब-गजब मामला सामने आया है. एक जहां चोरी करने गया था, वहीं सो गया. उसके के बाद जब उसकी सुबह आंख खुली तो उसके होश उड़ गए. वह ऐसी मुसीबत में फंस चुका था कि उसके पास भागने का कोई रास्ता ही नहीं बचा था.
राजस्थान के बूंदी से चौंकाने वाली वारदात हुई. खेतों में केबल चुराने आए एक चोर को लोगों ने पेड़ से उल्टा लटकाकर जमकर उशकी पिटाई की है. जानकारी के मुताबिक चोर रात को केबल चुराने आया था. जिसके बाद वह खेत में ही बनी एक झोपड़ी में सो गया. सुबह तक उसकी आंख नहीं खुली. लेकिन जब नींद खुली तो उसने खुद को पेड़ से उल्टा देखा. उसके जागने के बाद ग्रामीणों ने उसकी खूब पिटाई भी की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चोर का नाम हंसराज बताया जा रहा है. आधा दर्जन जगहों से केबल चुराने के बाद हंसराज नशे में धुत था. इतना ही नहीं नशे में ही वह खेत में ही बनी एक झोपड़ी में सो गया था. इसके बाद सुबह गांव वालों ने उसे सोते हुए पकड़ा, तो उसके पास से बैग मिला, जिसमें खेतों से चोरी की गई केबलें भरी हुई थी.
गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की और गांव ले जाकर उसे पेड़ से उल्टा लटका दिया. गांव वालों ने बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पुलिस ने भी उसकी लाठी डंडों से पिटाई की. पुलिस ने जानकारी दी चोर दूसरे थाने में वांटेड लिस्ट में था. इसलिए उसे वहां भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक गांव वाले आए दिन वहां हो रही चोरी से बहुत ज्यादा परेशान थे.