Hindoli, Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में सावन का महीना आते ही भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों की सैलाब उमड़ पड़ता है. बूंदी के प्रसिद्ध धाम रामेश्वर महादेव में इन दिनों भक्तों का आना जाना काफी हो रहा है. विशाल झरने  के बीच महादेव के लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं और मनोकामनाएं मांग रहे हैं. इस दौरान देशी-विदेशी पर्यटक प्राकृतिक झड़ने का लुफ्त उठा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन के महीने में बूंदी जिले में 1 दर्जन से अधिक महादेव के प्राचीन मंदिर हैं, जहां लोग अपनी आस्था के साथ भक्ति भाव में डूबे रहते हैं. बूंदी जिले के रामेश्वर धाम देवझर, दुर्वासा,भीमलत, कमलेश्वर, झर महादेव, राज राजेश्वर अभ्यनाथ, कंचन धाम में भोले के भक्त सावन के महीने में पूजा अर्चना कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः 20 साल बाद कुछ इस तरह मंगल-शुक्र आए साथ, दोनों हाथों से धन बटोरेंगी ये राशियां


सावन में महादेव का जलअभिषेक
हालांकि इस बार सावन 2 माह का है. वहीं, भक्त भी लगातार दो महीने महादेव की पूजा अर्चना में लगे रहेंगे. भक्तों का कहना है कि पूरे वर्ष सावन महीने का  उन्हें इंतजार रहता है, जैसे ही सावन शुरू होता है तो प्रतिदिन महादेव के बिल पत्र चढ़ाने अभिषेक करते हैं. 


बूंदी शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामेश्वर धाम प्राचीन मंदिर हैं, जहां पहाड़ी पर स्थित महादेव विराजमान हैं. वहीं, नीचे कुंड बना हुआ है और जिस पर विशाल झरना गिरता है. प्राकृतिक झरना मानसून की बरसात के साथी कभी विशाल कभी कम चलता रहता है. इसका लुफ्त उठाने हजारों की संख्या में पर्यटक वहां आते हैं. रामेश्वर महादेव के झरने को देखने के लिए राजस्थान से ही नहीं अन्य राज्यों से भी लोग यहां आते हैं. 


यह भी पढ़ेंः इन चार राशियों के घर का दरवाजा खटखटाने आ रही मां लक्ष्मी, देरी ना करें


अशोक चांदना ने बनवाया रोपवे झूला
रामेश्वर महादेव के संरक्षक गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष देवलाल चांदना है और वहां सभी व्यवस्थाओं की देखरेख करते हैं. इन्हीं के कार्यकाल में रामेश्वर महादेव के यहां पर्यटन गतिविधियां बढ़ी हैं. हाल ही में राज्य मंत्री अशोक चांदना ने यहां पर रोपवे झूला लगाने का कार्य प्रस्तावित किया है, जो आने वाले दिनों में स्थापित होगा. रामेश्वर महादेव के यहां आने वाले पर्यटकों के लिए काफी मात्रा में धर्मशालाएं बनाई हुई हैं.