हेलमेट में इस तरह से अवैध अफीम ले जा रहा था युवक, पुलिस ने फिर भी पकड़ लिया
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी गंगरार शिव लाल मीणा पुलिस निरीक्षक को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी पर रखी हेलमेट में अवैध अफीम छुपा कर ले जा रहा है.
Begun: गंगरार थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक के कब्जे से हेलमेट में छुपा कर ले जा रही 2 किलो 700 ग्राम अफीम जब्त की. मुखबिर की सूचना पर गंगरार थाना पुलिस ने कार्रवाई की.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी गंगरार शिव लाल मीणा पुलिस निरीक्षक को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी पर रखी हेलमेट में अवैध अफीम छुपा कर ले जा रहा है.
यह भी पढे़ं- लंपी संक्रमित गायों के दूध का सेवन सेहत के लिए सुरक्षित या नहीं, पढ़ें विशेषज्ञों की राय
मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से थानाधिकारी अपने पुलिस थाने के जाब्ता हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, मिश्रीलाल, कॉन्स्टेबल घनश्याम, कालूराम और भेरूलाल के साथ नेशनल हाईवे पर जोजरो का खेड़ा बस स्टैंड पहुंच नाकाबंदी शुरू की. नाकाबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताए हुलिए अनुसार एक व्यक्ति चित्तौड़गढ़ गंगरार की तरफ से मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखा, जिसकी पेट्रोल की टंकी पर हेलमेट रखा हुआ था, जो नाकाबंदी करते पुलिस जाब्ता को देखकर मोटरसाइकिल को वापस घुमा भागने लगा.
उसे पुलिस ने पीछा कर घेरा देकर रोका तथा मोटरसाइकिल पर रखी हेलमेट की नियमानुसार तलाशी ली तो हेलमेट के नीचे अवैध अफीम पाई गई. जिसका वजन करने पर 2 किलो 700 ग्राम हुआ. इस प्रकार अवैध अफीम को परिवहन करने पर उक्त 2 किलो 700 ग्राम अफीम एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी सारणो की ढाणी मिंडोली पुलिस थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर निवासी 28 वर्षीय नरेंद्र चौधरी पुत्र चंद्रा राम जाट को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र चौधरी ने पुलिस पूछताछ में उक्त अवैध अफीम नीमच मध्यप्रदेश की तरफ से लाकर मारवाड़ ले जाना बताया. इस संबंध में थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.
Reporter- Deepak Vyas
चित्तौड़गढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- पुरुषों को 'गुप्त' रखनी चाहिए ये बातें, गलती से भी किसी के सामने न करें जिक्र, हो जाएंगे बर्बाद
यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की
यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....