चित्तौड़गढ़: बस्सी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कार से 51 किलो 370 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. मामले में जोधपुर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एसएचओ गणपत सिंह उनि द्वारा थाना बस्सी के जाप्ता हैडकानि विक्रमसिह, कानि रोशनलाल, नन्दकिशोर, विजेश, शंकरलाल, सुभाष व कल्याणसिह के साथ सरहद नेगडिया कलां पहुच नाकाबन्दी की. नाकाबन्दी के दौरान एक ग्रे रंग की बलेनो कार नेगडिया गांव की तरफ से आती हुई दिखाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ी चालक गाडी को नाकाबन्दी स्थल से भगा कर प्रतापपुरा की तरफ ले गया. जिसका पुलिस जाप्ता ने गाडी से पिछा किया. जाप्ता पुलिस को देखकर गाडी चालक गाडी को प्रतापपुरा शिव मन्दिर के पास रोककर फाटक खोलकर भाग गया व पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति भागने लगा जिसे घेरा देकर पकड़ा.


मारुति की डिक्की खुलवाकर नियमानुसार तलाशी ली तो डिक्की मे दो कपड़े के बोरे रखे पाए, जिनमें भरे अवैध अफीम डोडा चूरा का कुल वजन 51 किलो 370 ग्राम मय बारदान के हुआ. कार सहित उक्त अवैध डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी खारीया खंगार थाना बोरूंदा जिला जोधपुर निवासी 19 वर्षीय बबलू उर्फ महेन्द्र पुत्र सुण्डाराम जाति चैकीदार बावरी को गिरफ्तार किया गया. 


Reporter- Deepak Vyas