Subhash Mehra, Chittorgarh: राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी द्वारा सामूहिक अवकाश के आह्वान पर न्यायिक कर्मचारी संघ चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला न्यायिक कर्मचारी संघ, मोटर दुर्घटना एवं दावा अधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्थाई लोक अदालत एवं ताल्लुका मुख्यालयों के कर्मचारीयों द्वारा अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय के बाद बुधवार 7 दिसंबर को भी सामूहिक अवकाश जारी रहा. जिससे समस्त न्यायालयों में न्यायिक कार्य ठप रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की जिला शाखा-चित्तौड़गढ़ द्वारा बुधवार सुबह जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर के बाहर मुख्य द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया.


 न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश व्यास ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए न्यायिक कर्मचारियों की ओर से जिला एवं सेशन न्यायालय के मुख्य द्वार के बाहर धरना स्थल से सम्पूर्ण न्यायालय परिसर में मौन जुलूस निकाला गया. साथ ही बताया कि न्यायिक सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के संबंध में संघ द्वारा जो मांगें रखीं गई हैं, वे जब तक पूरी नहीं होती हैं तब तक अनिश्चितकालीन अवकाश के माध्यम से आंदोलन जारी रखा जाएगा. प्रतिदिन विभिन्न तरीकों से प्रदर्शन किया जाएगा.


Reporter- Deepak Vyas


ये भी पढ़ें- कोटपूतली में खनन माफियों ने मचाई तबाही, संघर्ष समिति ने SDM ऋषभ मंडल से की फरियाद​