Chittorgarh : कस्बे के क्षत्रीय मेवाड़ा कुमावत समाज ,चोखले समाज के पंच पटेलों के सानिध्य में कुमावत समाज का आखातीज रविवार सामूहिक विवाह सम्मेलन बिनोता ख़ाकलदेव घर्मशाला एवम समीप खेत मे बनाये गए विवाह मंडप पांडाल में श्री कल्लाजी राठौड़ की स्थापना के साथ तुलसी विवाह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सम्मेलन के मीडिया प्रभारी मनोज कुमावत ने बताया कि शनिवार को रेवास मंदसोर से ठाकुरजी की बारात बिनोता पहुंची. जहां सामूहिक विवाह सम्मेलन से जुड़े सदस्यो ने बरातियों का पुष्प वर्षा माल्यार्पण उपरना पहना कर स्वागत किया गया. बरातियों के संग ठाकुरजी जी बन्दोली निकली गयी शनिवार रात्रि आठ बजे महिला संगीत कार्यक्रम हुवा सामूहिक विवाह सम्मेलन में रविवार को बिनोता की बावड़ी से सामूहिक कलश यात्रा के साथ विवाह के पंजीकृत 12 जोड़ो की बन्दोली सुबह सवा नो बजे प्रारम्भ हुई, जो गांव प्रमुख मार्गों से होती हुई विवाह पांडाल में पहुंची.


जहां ठाकुरजी श्री कल्ला जी राठौड़ की पूजा अर्चना के साथ ही श्री कल्लाजी वेद संस्थान के विद्वान ज्योतिषाचार्य ,एवम बटुकों की उपस्थिति में 12 जोड़ो का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न करवाया विवाह मंडप में दूल्हा दुल्हन ने शादी कर फेरे लिए.


सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुमावत राष्ट्रीय महासभा अध्यक्ष युधिष्ठर कुमावत उदयपुर पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी छोटीसादड़ी उप प्रधान विक्रम आंजना उपजिला प्रमुख भूपेन्द्र सिंह बडौली भाजपा पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना कुमावत समाज के भामाशाह पदाधिकारी का सम्मान आयोजक मण्डल के सदस्यो द्वारा मंच पर किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर सुरेश कुमावत दीपक अन्यावडा द्वारा किया गया.


विवाह सम्मेलन की झलकियां


शनिवार को ठाकुरजी की बारात 110 किमी दूर मध्यप्रदेश के रेवास गाव से करीब 500 बरातियों के साथ धूमधाम के साथ बिनोता में आयी. विवाह पाण्डल मंडप में श्रीकल्ला जी वेद शोध संस्थान के विद्वान पंडितों द्वारा विवाह कार्यक्रम से पूर्व ठाकुरजी के सानिध्य में मंत्रोच्चार कर 12 जोड़ो को बिवाह बंधन में बंधा रविवार को सुबह बन्दोली के दौरान कलश यात्रा में 251 महिला मांगलिक वस्त्राभूषण पहन कलश लेकर साथ चल रही थी.


सबसे आगे बेंडबाजो के साथ घोड़े पर सवार युवक उसके महिलाएं कलश लेकर सबसे आगे बाद में ठाकुरजी का रथ तुलसी माता रथ ट्रेक्टर में झांकी के साथ उसके बाद 11 दूल्हे अलग अलग घोड़ो पर उसके बाद बग्गियों में दुल्हन बैठी हुई थी. विवाह सम्मेलन में भाग लेने के लिए कुमावत समाज के रिश्तेदार मेहमान विवाह कार्यक्रम के साक्षी बने विवाह स्थल पर मेले जैसा माहौल बन गया.


यह भी पढ़ें : 


जयपुर- अजमेर एक्सप्रेस हाईवे को टोल फ्री करने को लिए ग्रामीणों का विरोध, मांग नहीं मानने पर उग्र आदोलन की चेतावनी


रायसिंहनगर: पाकिस्तान से आई 60 करोड़ की हेरोइन,लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 तस्कर धरे