भीम आर्मी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय वाल्मीकि ने पदभार किया ग्रहण
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय लोट ने जिला स्तरीय बैठक कर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष के पद पर भार ग्रहण कर आव्हान किया.
Chittorgarh: भीम आर्मी भारत एकता मिशन चित्तौड़गढ़ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई. जिला कलेक्टर परिसर के पार्क में आयोजित हुई बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संजय लोट द्वारा जिला कार्यकारिणी के समक्ष अपना पदभार ग्रहण किया गया.
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय लोट ने जिला स्तरीय बैठक कर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष के पद पर भार ग्रहण कर आव्हान किया कि भीम आर्मी के प्रति सभी सैनिक निष्ठा एवं समर्पण की भावना से काम करें तथा भीम आर्मी के सिद्धांतों को सभी बहुजन तक पहुंचाएं एवं अधिक से अधिक बहुत जनों को भीम आर्मी से जोड़ें.
यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card को लेकर सरकार की नई एडवाइजरी, रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय लोट ने कहा कि भीम आर्मी सदैव दलित , पीड़ितों एवं जरूरतमंदों के लिए सहायता हेतु तत्पर है और रहेगी. बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय लोट सावा एवं जिला वरिष्ठ संयोजक कैलाश बोध जिला महामंत्री राजमल मोची बड़ीसादड़ी, जिला महासचिव शंभू लाल सालवी चित्तौड़गढ़ तहसील प्रभारी अशोक बैरवा, भदेसर प्रभारी प्रकाश सोलंकी, चित्तौड़गढ़ ब्लॉक महामंत्री मनोहर भीयाज्या, भदेसर ब्लॉक महामंत्री कमलेश पूर्व जिला प्रभारी कैलाश आर्य निंबाहेड़ा तहसील प्रभारी सिद्धार्थ चौहान मोहनलाल मेघवाल गोविंद मेघवाल और कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहें.
Report- Deepak Vyas