चित्तौड़गढ़: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो चली है. नेताओं का इस दल से उस दल में आने जाने का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में चित्तौड़गढ़ में आज कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर कई कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम आदमी पार्टी प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा के प्रभारी मयंक त्यागी ने कांग्रेस बीजेपी छोड़ कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी के टोपी और दुपट्टा पहना कर स्वागत किया. आम आदमी पार्टी की कार्यशैली एवं राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेसी और बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने आज यहां चित्तौड़गढ़ शहर के पन्ना ट्यूरिस्ट बंगलों पर आयोजित एक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.


यह भी पढ़ें: जिस पुरुष में हैं ये गुण, उसकी पत्नी होती है पूरे परिवार की महारानी, खुद करें ट्राई


जयपुर से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक त्यागी के साथ सुनील धायल, किशनलाल सैनी व अन्य साथियों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने वाले नए कार्यकर्ताओं को दुपट्टा एवं पार्टी की टोपी पहना कर स्वागत किया.


यह भी पढ़ें : महंगाई पर महारैली: राहुल गांधी बोले- BJP राज में नफरत और डर का माहौल, मैं डरने वाला नहीं


जो कांग्रेस और बीजेपी ने नहीं किया वह आप ने कर दिखाया- प्रदेशाध्यक्ष


मयंक त्यागी ने सभी कार्यकर्ताओं की पन्ना ट्यूरिस्ट बंगलों में बैठक लेते हुए कहां कि सभी कार्यकर्ताओं को हर वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर के नेताओं को सक्रिय करना है एवं स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए जनता का सहयोग करना है. उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस और बीजेपी सत्तर सालों में नहीं कर पाई वह काम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को करके दिखाना है और दिल्ली पंजाब की तरह राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है.मयंक त्यागी ने चित्तौड़गढ़ नगर परिषद् के साठ वार्डों में आम आदमी पार्टी के पार्षद बनाने के लिए मिशन 60 का आगाज़ किया.


Reorter- Deepak Vyas


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें