चित्तौड़गढ़: कपासन विधानसभा के दौरे पर आये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अग्निवीरों की सेना में भर्ती पर बयान देते हुए कहा कि भारत की ताकत उसकी सेना है सेना को सामरिक रूप से संपन्न बनाना उसको शक्तिशाली बनाना. उसी का उपक्रम है अग्नीपथ और उसी के जरिये अग्नि वीरों की भर्ती होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौजवान को सेना में भी अवसर मिलेंगे, 25 प्रतिशत और बाहर जब आयेंगे 10 प्रतिशत आरक्षण होगा. राज्य सरकारों, पुलिस सेवा व पैरामिलिट्री सर्विसेज में भी अवसर मिलेगा. जब लौटकर आयेंगे तब भी आर्थिक रुप से ताकत मिलेगी. निजी क्षेत्र में ज्यादा अवसर मिलेगा. वह ज्यादा प्रशिक्षित होंगे तो उनको ज्यादा तव्वजो मिलेगी. कुल मिलाकर अग्निपथ भारत के हित में है.


भारत की सेना के हित में व नौजवानों के हित में है. कांग्रेस पार्टी इसी तरीके से अराजकता फैलाने का काम करती है. नौजवानों को गुमराह करती है नोटीफिकेशन जारी हो गया है, नौजवानों को नौकरियां भी मिलेगी और सम्मान भी मिलेगा . इस दौरान भाजपा कार्यकत्तओं ने पूनिया का भव्य स्वागत किया. इस दौरान सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी सहीत कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व पुनिया पूर्व विधायक बद्री लाल जाट के जेष्ठ भा्रता के निधन पर परिवार को सात्वना देने भी पहुंचे.


Reporter- Deepak vyas