Chittorgarh: ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में आयोजित हुआ. अध्यक्षता उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा ने की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथियों का स्वागत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी ने किया. राज्यमंत्री जाड़ावत ने राजस्थान सरकार की खेलकूद योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक अच्छा अवसर बताया और भविष्य में भी इन खेलों के आयोजन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए राजस्थान सरकार तक अपने अनुभव एवं सुझाव पहुंचाने के लिए खिलाड़ियों से आव्हान किया. 


मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर सभी विजेता दलों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया. निर्णायकों और प्रतियोगिता में सहयोग करने वालों को भी सम्मानित किया गया. मुख्य निर्णायक रामलाल खटीक ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अतिथियों का आभार विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी ने जताया.


इस अवसर पर तहसीलदार गुणवंत लाल माली, महावीर सिंह देलवास, अशोक कुमार लड्ढा बानसेन, इंद्रजीत सिंह शक्तावत, कालू लाल जाट, भंवर लाल धाकड़ सुखवाडा, प्रकाश चंद्र खटीक धीरजी का खेड़ा, हेमराज जाट, हकीम मोहम्मद ,संजय खटोड़, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल सदस्य ममतेश शर्मा, संपत लाल दशोरिया, फारूक मोहम्मद, सरपंच शंभू लाल सुथार एवं संग्राम सिंह उपस्थित रहे. ब्लॉक स्तरीय खेलों की जनरल चैंपियनशिप ग्राम पंचायत धीरजी खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र खटीक, शारीरिक शिक्षक महेश आचार्य और सत्यनारायण सुखवाल की उपस्थिति में खिलाड़ियों को प्रदान की गई. 


मुख्य निर्णायक राम लाल खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों में महिला वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत भालूंडी प्रथम, आकोला कलां द्वितीय, खो -खो में धीरजी खेड़ा प्रथम, करेड़िया द्वितीय, टेनिस बॉल क्रिकेट में धीरजी खेड़ा प्रथम, नपावली द्वितीय, वॉलीबॉल में नपानिया प्रथम एवं भादसोड़ा की टीम द्वितीय स्थान पर रही. 


इसी प्रकार पुरुष वर्ग में कबड्डी में लेसवा प्रथम भालूंडी द्वितीय, शूटिंग बॉल में खोडीप प्रथम, नन्नाना द्वितीय, टेनिस बॉल क्रिकेट में कन्नौज प्रथम, सुखवाड़ा द्वितीय, वॉलीबॉल में मंडफिया सांवलियाजी प्रथम, भदेसर द्वितीय, हॉकी में पीपलवास की टीम प्रथम स्थान पर रही. ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान पर विजेता रही टीमें जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगी. खेलों की जनरल चैंपियनशिप ग्राम पंचायत धीरजी का खेड़ा ने प्राप्त की. 


Reporter- Deepak Vyas 


चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने शेयर की फोटोज, फैंस बोले- कितनी क्यूट हो...


क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज