Congress Virendra Singh Rathore, Chittorgarh News: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ शनिवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे. सर्किट हाउस में धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व मेें नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, प्रमोद सिसोदिया, करणसिंह सांखला सहित पदाधिकारियों ने प्रदेश सह प्रभारी का अभिनंदन किया. यहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की. वहीं मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान उन्होंने पूछे गए सवालों के जवाब दिए.


वीरेंद्र सिंह राठौड़ शनिवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसमें पार्टी के अंदरूनी खेमे में सचिन पायलट को लेकर चल रही खींचतान को उन्होंने एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि परिवार मेें छोटा बड़ा मतभेद हो सकता है लेकिन अब यह मसला निपट चुका है. खुद पार्टी नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष द्वारा दोनों की एक साथ बैठक लेकर मामले को सुलझा लिया गया है. हमारे नेता केसी वेणुगोपाल की ओर से कहा जा चुका है कि मुख्यमंत्री गहलोत काफी अनुभवी है, तो पायलट ऊर्जावान नेता है। दोनों के बीच तालमेल बैठाकर प्रदेश में फिर से सरकार बनाएंगे.


ये भी पढ़ें- RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल का जोधपुर दौरा, BJP - Congress पर बजरी माफिया से सांठगांठ का लगाया आरोप


आगामी चुनावों में उम्र दराज नेताओं के टिकट काटे जाने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि ये महज मीडिया की उपज है, पार्टी में इसका पूरा प्रोसेस है. चुनाव से पहले पार्टी द्वारा स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया जाता है. ये कमेटी ही दावेदारी के नियम कायदे और क्राइट एरिया तय करती है. मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी टिकट वितरण सम्बंधी अपने प्रस्ताव कमेटी के समक्ष पेश करती है, जब कमेटी का गठन ही नहीं हुआ है तो इन बातों का कोई मतलब नहीं रह जाता.


ट्रेंड बदलेगा और रिपीट होगी सरकार- राठौड़


प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड ने कहा कि अब तक हर चुनाव में सरकार बदलने का ट्रैंड रहा है, लेकिन इस बार प्रदेश में जैसा वातावरण दिख रहा है, निश्चित ही यह सिलसिला टूटने वाला है, और निश्चित तौर पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. उन्होंने कहा कि गैस सिलेण्डर सब्सिडी का मसला हो या बिजली और स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाएं. जनता के जीवन में एक अहम बदलाव आया है. इनके बूते प्रदेश में पार्टी अपनी सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. उन्होंने भाजपा से पूछा महंगाई राहत शिविरों से जनता को महंगाई से राहत मिल रही है. आखिरकार भाजपा अपने शासित राज्यों में इस प्रकार की योजनाएं क्यों नहीं लाती, जिससे महंगाई से परेशान जनता को राहत मिल सके.


संगठन के विस्तार का काम लगभग पूरा


प्रदेश सह प्रभारी ने कहा कि उदयपुर अधिवेशन के निर्णय के अनुसार संगठन के पुनर्गठन और विस्तार का काम लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि मैंने 14 जिलों में से पाली, उदयपुर सहित 10 जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर संगठनात्मक समीक्षा की. रुट लेवल से संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से अब तक 95 प्रतिशत ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन का काम हो चुका है. 3 से 4 प्रतिशत कार्यकारिणियों में बदलाव की आवश्यकता है जो अगले 15 दिन मेें कर लिया जाएगा. चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर प्रदेश सह संगठन प्रभारी राठौड़ ने कहा कि शीघ्र ही जिला अध्यक्ष का ऐलान होगा.