Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिला के कपासन में एक सामाजिक कार्यक्रम में दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. कहासुनी के बाद हुई लाठी भाटा जंग में तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें कपासन अस्पताल लाया गया. वहीं, संघर्ष में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

 

मेडिकल टीम के साथ की धक्का मुक्की

इस पूरे मामले को लेकर खबर सामने आ रही है कि कपासन अस्पताल में घायलों के इलाज के दौरान शराब के नशे में कुछ लोगों ने अस्पताल में घुसकर मेडिकल टीम के साथ भी धक्का मुक्की कर दी. यह पूरा मामला कपासन कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित कच्ची बस्ती का बताया जा रहा है. जहां सामाजिक कार्यक्रम में एक ही समाज के गोरा जी का निंबाहेड़ा व तस्वारिया गांव के रहने वाले लोग इकट्ठा हुए थे। 


 

खूनी संघर्ष में बदला बवाल 

सामाजिक कार्यक्रम में शराब पीने के बाद उपजा बवाल खूनी संघर्ष में बदल गया। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से कपासन चिकित्सालय लाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस पूरे मामलें की पड़ताल करने में जुटी है।