सांगरिया: चितौड़गढ़ के डूंगला उपखंड क्षेत्र के सांगरीया में शिक्षकों की कमी से कामकाज प्रभावित है. जैसे इंग्लिश, गणित, संस्कृत जैसे विषय के शिक्षक यहां काफी समय से नहीं हैं. गांव के युवा अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस विद्यालय की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं  है, ना कोई अधिकारी और नेता इसकी खबर ले रहा है. सिर्फ चुनाव के वक्त ही यहां अधिकारी और नेता दिखते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माना जाता है कि डूंगला ब्लॉक में से नंबर वन पर ये विद्यालय है. इस विद्यालय में कुल नामांकन 340 के करीब है, और शिक्षक कुल 7 ही हैं. सोचिए 7 शिक्षकों से स्कूल का काम प्रभावित हो रहा है. बच्चों का सलेब्स पिछड़ रहा है.


राजस्थान की सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.  इस विद्यालय में पहले से शिक्षकों की कमी है और सरकार शिक्षकों का कर रही ट्रांसफर. ऐसे में बच्चों को कहां से मिलेगी शिक्षा.


Reporter- Deepak Vyas