चित्तौड़गढ़: जिला मुख्यालय पर सेटेलाइट हॉस्पिटल बस्सी को उपजिला चिकित्सालय उपनगर चंदेरिया में सीएचसी की सौगात मिली है, राज्यमंत्री जाड़ावत ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय बस्सी में 100 बेड के हॉस्पिटल के लिए बिल्टअप एरिया 10223 स्क्वायर मीटर मिनिमम लेंड 28500 स्क्वायर मीटर 15 बीघा जमीन की तलाश शुरू करने के निर्देश प्राप्त हुए है,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस पर उप जिला चिकित्सालय भवन बनकर तैयार होगा. इस अस्पताल में स्पेशलिस्ट 12 डॉक्टर, 10 मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ 34, रेडियोग्राफर, लेब टेक्शियन, डेंटल टेक्शियन, फार्माशिष्ट, अकाउंटटेंट सहित 8, एलडीसी वार्ड बॉय अन्य वर्कर के 19 पद होंगे। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ पुराने हॉस्पिटल भवन में सेटेलाइट हॉस्पिटल संचालित होगा.


 जो 50 बेड का होने के साथ 5 स्पेशलिस्ट डॉ, 6 मेडिकल ऑफिसर, 12 नर्सिंग स्टाफ, रेडियोग्राफर, लेब टेक्शियन, डेंटल टेक्शियन, फार्माशिष्ट 5, अन्य स्टाफ में 10 पद स्वीकृत होंगे इसी क्रम में चंदेरिया सीएचसी पर 5 मेडिकल ऑफिसर के पद स्वीकृत हुए है उक्त तीनों कार्य शीघ्र मूर्त रुप लेंगे