Nimbahera, Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा बुधवार को थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान दो स्विफ्ट कार व उनमें बैठे तीन व्यक्ति संदिग्ध पाये जाने पर दोनों कारों को एमवी एक्ट में तथा तीनो संदिग्धों को 109-151 में गिरफ्तार किया गया था. इसी दौरान थानाधिकारी तुलसीराम पुलिस निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार को पकड़ी दोनों कारों में से एक स्विफ्ट कार में बाईं तरफ की दोनों फाटकों के नीचे बनी रेलिंग काटकर पीछे के टॉयर से अफिम/एम.डी. की थैलिया छिपाई हुई है.  वाहन की तलाशी ली गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुखबिर की सूचना विश्वसनिय होने से थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा तुलसीराम व थाने के जाप्ता द्वारा गिरफ्तार शुदा तीनों गैर सायालान के समक्ष उक्त कार की नियमानुसार तलाशी ली गई, तो बाईं तरफ की दोनों फाटकों के नीचे बनी रेलिंग काटकर पीछे के टॉयर से एक स्कीम बनाई हुई थी. जिसे खोलकर देखा तो रेलिंग के अन्दर बनी स्कीम मे प्लास्टिक की थैलीया नजर आईं.


 इस रेलिंग की स्कीम में रखी थैलियों को बाहर निकाल कर देखा, फिर गिनती की गई तो कुल प्लास्टिक की 08 थैलिया मिलीं. जिनमे 06 प्लास्टिक की थैलियों में भरा काला लचीला पदार्थ, अवैध अफीम व 02 प्लास्टिक की थैलियों में भरा सफेद रंग का पाउडर एम.डी.एम.ए. होना पाया. अवैध अफिम से भरी थैलियों का कुल वजन 08 किलो 900 ग्राम मय प्लास्टिक की थैली व 02 प्लास्टिक की थैलियों में भरी एम.डी.एम.ए का कुल वजन 01 किलो 70 ग्राम मय प्लास्टिक की थैलियों के हुआ.


 अवैध अफीम व एम.डी.एम.ए को जब्त कर आरोपी हाणिया थाना औसिया जिला जोधपुर निवासी 22 वर्षीय नवदीप पुत्र जगदीश पडित, मध्यप्रदेश के भवरासा जिला थाना जीरन जिला नीमच निवासी विक्रमसिंह पुत्र रणजीतसिंह सौधिया व हणिया थाना औसिया जिला जोधपुर निवासी 38 वर्षीय श्याम सुन्दर पुत्र गोवर्धनराम पण्डित को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध अफीम व एम.डी.एम.ए की खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है.


 एनडीपीएस एक्ट में की गई कार्रवाई
इस वर्ष में सदर थाना निम्बाहेडा टीम द्वारा 29 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर करीब 3700 किलोग्राम डोडाचुरा, 39 किलो अफीम, 2.290 किलोग्राम एम.डी.एम.ए व 289 ग्राम स्मैक बरामद करते हुये लगभग 35 वाहन जब्त व 55 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर नशे के कारोबारियों की कमर तोड रखी है.


पुलिस टीम
थानाधिकारी तुलसीराम पुलिस निरीक्षक, एएसआई सुन्दरपाल, कानि प्रमोद कुमार, नरेश कुमार, हरविन्द्र सिंह, सरजीत, सुनील कुमार व जीवन.


रिपोर्टर - दीपक व्यास


ये भी पढ़ें- कांठल, नासिक और एमपी में प्याज की बंपर पैदावार, पर दाम इतने कम की किसानों की आंखों से बह रहे आंसू!​