Chittorgarh News: जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस विशेष अभियान के तहत 24 फरवरी को हरेन्द्रसिंह सौदा पु.नि. मय जाब्ता शिवलाल हेड कानि 1268, बलवन्तसिंह कानि. 1075, सुरेन्द्रपाल कानि. 550, भजनलाल कानि 530, हेमव्रतसिंह कानि. 881 मय सरकारी वाहन चालक मनोहरसिंह कानि. 34 की टीम द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबन्दी के दौरान कोटा हाईवे रोड की तरफ से एक टोयटा कम्पनी ईटीओस कार सफेद रंग की आई, जिसको रुकवाया गया, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे.


यह भी पढे़ं- लक्खी मेले में खाटू श्याम मंदिर के आराम से दर्शन कर सकेंगे दिव्यांग श्रद्धालु, की जा रही खास व्यवस्थाएं


पुलिस को देखते ही वे काफी घबराए होने के चलते पसीना-पसीना हो गए थे. कार में अवैध पदार्थ होने की पूर्ण संभावना होने से कार चालक अभियुक्तगण चरणसिंह पिता हरिसिंह जाति राजपुत उम्र 35 साल पेशा ड्राईवरी निवासी अरनियापंथ थाना शम्भपुरा जिला चितौड़गढ़, शाहरुख खां पिता मोईनुद्दीन खान मुसलमान उम्र 26 साल पेशा ड्राईवरी निवासी दलपतपुरा थाना जीरन जिला नीमच एमपी हाल गांधीनगर कच्ची बस्ती सेक्टर (05 चितौड़गढ़ थाना कोतवाली चितौड़गढ़ जिला चितौड़गढ़ द्वारा कार में 5 किलोग्राम अवैध अफीम परिवहन करते हुये जब्त किया.


दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त कार्रवाई में श्री भजनलाल कानि. 530, कानि. बलवन्तसिंह कानि. 1075 की विशेष भूमिका रही है.


यह भी पढे़ं- Holashtak 2023: इस बार 8 नहीं, 9 दिन का रहेगा होलाष्टक, शुभ कार्य पूर्णतया रहेंगे वर्जित


एक सप्ताह में तीन बड़ी कार्रवाइयां
उक्त टीम द्वारा एक सप्ताह के अन्दर ही तीन बड़ी-बड़ी अवैध मादक पदार्थों की कार्रवाइयां करते हुये दिनांक 18 फरवरी को 05 किलो 90 ग्राम अवैध अफीम, दिनांक 21 फरवरी को 240 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा तथा दिनांक 24 फरवरी को 05 किलो अवैध अफीम जब्त की. तीनों ही कार्रवाईयों में कुल 6 वाहन जब्त कर 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है.