Chittorgarh: ओला कार चालक की आंखों में मिर्ची डालकर नकदी लूटने के 3 आरोपी गिरफ्तार
Chittorgarh News: ओला कंपनी के कार चालक की आंखों में मिर्ची डाल, चाकू से डरा, हाथ पैर बांध सड़क किनारे फेंककर कार व नकदी लूट ले जाने के मामले का खुलासा करते हुए सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Chittorgarh: ओला कंपनी के कार चालक की आंखों में मिर्ची डाल, चाकू से डरा, हाथ पैर बांध सड़क किनारे फेंककर कार व नकदी लूट ले जाने के मामले का खुलासा करते हुए सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि बुधवार को सुबह नरपत की खेड़ी पुलिया के पास ओला कंपनी के कार चालक जयपुर के सरजोली थाना जमवारामगढ़ निवासी रोहिताश मीणा पुत्र कन्हैया लाल मीणा की आंखों में चलती गाड़ी में मिर्ची डालकर चाकू से हमला कर हाथ पैर बांध, मुंह पर टेप लगाकर सड़क किनारे फेंक कर गाड़ी और नकदी लूटकर ले जाने की घटना की गंभीरता के मध्यनजर सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह को मामले का जल्द ही खुलासा करने के निर्देश दिए.
थानाधिकारी हरेंद्र सिंह के निर्देशन में थाने की उप निरीक्षक शीतल गुर्जर, हेड कांस्टेबल पुष्पराज सिंह, जगदीश चंद्र, कॉन्स्टेबल हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, भजनलाल व सुरेंद्र पाल की पुलिस टीम द्वारा इस घटना के खुलासे के लिए प्रयास किए गए. पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं गहनता से तफ्तीश करते हुए महत्वपूर्ण सुराग हासिल कर लूट के मामले में आरोपी उदयपुर जिले के दुदालिया थाना फतेहनगर निवासी 26 वर्षीय कन्हैयालाल उर्फ संजय गुर्जर पुत्र बकतावर लाल गुर्जर, चित्तौड़गढ़ जिले के भुपालनगर डाबर थाना भुपालसागर निवासी 21 वर्षीय नारायण लाल पुत्र हमेर लाल गाडरी व उदयपुर के लदाना थाना फतेहनगर निवासी 24 वर्षीय दीप सिंह राठौड़ पुत्र प्रेम सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अग्रिम अनुसंधान शीतल गुर्जर उपनिरीक्षक द्वारा किया जा रहा है.