Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ के कपासन उपखंड क्षेत्र के सिंहपुर गांव में कपासन के पूर्व एमएलए और पूर्व डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट और उसके भाइयों की दबंगई करने का मामला सामने आया है. बद्री लाल जाट और उसके भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से सिंहपुर निवासी शांतिलाल माली और उसके परिवार जनों की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने की नियत से घर में घुसकर महिलाओं, बालिकाओं और परिवार जनों के साथ बदसलूकी व मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं पूर्व एमएलए के दबाव में सिंहपुर पुलिस चौकी एवं कपासन थाना पुलिस की ओर से शांतिलाल माली की कुछ दिनों पूर्व दी गई रिपोर्ट को भी दर्ज नहीं किया गया, जिसके चलते पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी पीड़ा बताई, जिस पर दोनों ही आला अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार कपासन उपखंड के सिंहपुर गांव में कपासन विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक और पूर्व डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट के साथ उसके उसके भाइयों मदन लाल जाट और रतन लाल जाट की दबंगई पिछले कई दिनों से देखने को मिल रही है, जिसमें पूर्व एमएलए के परिवार के सदस्य के साथ, कुछ अन्य लोग भी सिंहपुर गांव में अपनी राजनैतिक प्रभाव के चलते अवैध तरीके से सिंहपुर निवासी शांतिलाल माली और उसके परिवार की जमीन पर कब्जा करने के नियत से नित्य नए हथकंडे अपनाने के साथ हथियारों से लैस घर में घुसकर महिलाओं बालिकाओं और अन्य लोगों को धमकाकर बदसलूकी कर रहें हैं.


इसके बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार की महिला पार्वती माली ने बताया कि कपासन के पूर्व एमएलए बद्री लाल जाट और उसके भाइयों के साथ करीब आधा दर्जन लोगों ने विगत कई दिनों से पूरे परिवार को डरा धमका कर, उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है और एक जगह पर जेसीबी चलाकर दीवार को ध्वस्त कर दिया है. वहीं रविवार रात को करीब एक दर्जन लोगों ने तलवार और हॉकी स्टिक के साथ हमारे घर में जबरदस्ती घुस गए और सभी जमीनों को उनके नाम करने पर दबाव बनाने लगे धमकी दी, अगर ऐसा नहीं किया तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा. कपासन थाने में लिखित में रिपोर्ट दे दीं, लेकिन अभी तक पूर्व एमएलए के दबाव में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया, जिसके चलते आज परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मुख्यालय पर जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को लिखित में ज्ञापन दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो परिवार के सदस्य जिला कलेक्ट्री के बाहर आत्मदाह कर लेंगे.


परिवार की एक बालिका पूजा माली ने बताया कि रविवार रात को पूर्व एमएलए उसके भाइयों और कई अन्य लोगों ने हमारे घर में घुसकर मेरे साथ बदतमीजी और बदसलूकी की साथ ही तलवार कंधे पर रखकर जान से मारने की धमकी भी दी है. जिसके चलते पूरा परिवार भय में जी रहा है और आज पुलिस अधीक्षक जिला कलेक्टर से मिलकर पूरे परिवार ने सुरक्षा की गुहार लगाई है.


वही जानकारी के सामने आया है कि बद्री लाल जाट और उसके परिवार के सदस्य गांव के ही कुछ लोगों के साथ मिलकर जमीनों को हथियाने का काम कई महीनों से कर रहें हैं और राजनीतिक प्रभाव के चलते गांव का कोई भी ग्रामीण उनके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं हो रहा. कपासन थाना पुलिस और सिंहपुर चौकी पर तैनात कांस्टेबल उनके दबाव में काम कर रहें हैं और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने में असमर्थ और असहाय दिखाई दे रहें हैं. 


Reporter - Deepak Vyas


यह भी पढ़ेंः 


भद्रा को क्यों माना जाता है अशुभ ? भूलकर भी न करें कोई शुभ कार्य


Raksha Bandhan 2022 राखी का पर्व कब है, जानें रक्षाबंधन की तारीख और शुभ मुहूर्त