Chittorgarh: गोपाल आश्रम के पीठाधीश ने लगाया आश्रम के पैसे हड़पने का आरोप,दी चेतावनी
Chittorgarh News: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध बड़ीसादड़ी स्थित गोपाल आश्रम के खिलाफ आश्रम का लाखों का धन गबन, आश्रम की संपत्ति को हड़पने और आश्रम का धन गबन करके आश्रम के खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों का खुलासा हुआ है.
Chittorgarh, Badi Sadri: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध बड़ीसादड़ी स्थित गोपाल आश्रम के खिलाफ आश्रम का लाखों का धन गबन, आश्रम की संपत्ति को हड़पने और आश्रम का धन गबन करके आश्रम के खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों का खुलासा हुआ है. आश्रम के पीठाधीश्वर सुदर्शनाचार्य ने बताया है कि बड़ीसादड़ी नगर के मेवाड़ के सबसे बड़ी धार्मिक जन आस्था के केंद्र श्री गोपाल आश्रम के खिलाफ 4 लोगों द्वारा आश्रम का धन गबन और राजनीतिक मंसा से षड्यंत्र उजागर हुआ है.
नगर के ही 4 व्यक्तियों के पास आश्रम के 4 लाख रुपए कई वर्षों से हैं, जो स्वर्गीय बंशीधराचार्य महाराज के खाते से लोगों द्वारा ज्वाइंट खाता बना कर गबन किए गए हैं. इन पैसों का गबन करने में और भी लोग सामिल हैं. बताया जाता है कि बंशीधराचार्य महाराज के बहुस सारे पैसों का गबन किया गया है. उन्होंन कुछ लोगों को ब्याज में भी पैसे दिए थे.
इनमें से किसी के पास 14 लाख, किसी के पास चार लाख, किसी के पास दो लाख और किसी के पास डेढ़ लाख लाखों की संख्या में धनगबन कर रखा गया है. जिसमें नगर के ही किसी व्यक्ति के पास आश्रम का 4 लाख रुपया है. जब आश्रम के वर्तमान पीठाधीश स्वामी सुदर्शनाचार्य ने कानूनी प्रक्रिया से कोर्ट द्वार सक्सेसन सार्टीफिकेट बनवा कर गबन किए पैसों को कोर्ट और कानून के अंतर्गत लाया जाने लगा, तो नगर के चार लोगों द्वारा गबन किए जा रहे लाखों के धन को हड़प ने की मंशा से कोर्ट और कानून की प्रक्रिया सक्सेसन सार्टिफिकेट का विरोध रूपी षड्यंत्र फैलाया जाने लगा.
स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज को अन्य नगरवासियों द्वार बताया गया कि नगर के 4 लोग इस आश्रम के धन गबन और आश्रम पर गलत दृष्टी रखने वाले षड्यंत्र कर रहे हैं उनका बैकग्राउंड बेईमानीभरा रहा है. जिस से नगर वाले भलीभांति परिचित हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही आश्रम ट्रस्ट और आश्रम पीठाधीश द्वारा इन 4 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आश्रम से जुड़े हुए और आश्रम के शिष्य किसी भी षड्यंत्र और अफवाह से पूर्व आश्रम में संपर्क जरूर करें.