Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिंक कॉलोनी के समीप स्थित गणेशपुरा के निवासियों ने हिन्दुस्तान जिंक लि. चन्देरिया के प्रबन्धक अनुप अग्रवाल को ज्ञापन देकर गांव में विकास कार्य कराने की मांग की है.दिया जिसमें आश्वासन दिया कि 5 दिन में आपकी मांगे पूरी करवा दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणेशपुरा निवासियों ने प्रबंधक अग्रवाल को दिए ज्ञापन में बताया कि जिंक द्वारा गणेशपुरा गांव को लिखित रूप से गोद लिया हुआ है. गणेशपुरा गांव की जमीन पर ही जिंक कॉलोनी बसी हुई हैं, लेकिन यहां जिंक द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ हैं. 


ग्रामवासियों ने जिंक प्रबंधन को दिए ज्ञापन में कश्मोर पंचायत के युवाओं को रोजगार दिलाने, गांव की मुख्य सड़क का निर्माण कराने, स्कूल में कक्षा कक्ष, प्रार्थना स्थल पर टीन शेड, पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था, कब्रिस्तान में बाउंड्रीवाल निर्माण, गांव में सामुदायिक भवन निर्माण, रोड लाईट, खेल मैदान चारदीवारी, मुख्य नाला निर्माण, क्षतिग्रस्त घरों का मुआवजा देने, गैस गोदाम और पानी टैंक की जगह बदलने की मांग की गई है.


ज्ञापन सौपने वालो मे सरपंच सरस्वती देवी शर्मा, कांग्रेस सेवादल विधानसभा अध्यक्ष दिनेशचन्द्र शर्मा, सेवादल आईटी संयोजक रफीक खान, सरपंच प्रतिनिधि भारत भूषण शर्मा, उपसरपंच मांगू पूरी, ऑटो रिक्शा युनियन जिलाध्यक्ष अय्यूब अली, सलमान खान, जिला संरक्षक मोहम्मद हनीफ मंसुरी चन्देरिया, जिला उपाध्यक्ष मुश्ताक अली, नारायण जाट, रतन माली, संजय शर्मा, दिनेश आचार्य, गोपाल शर्मा, किशन माली ,शांतिलाल जाट, राजेश आचार्य सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.