Chittorgarh News: छात्र की कुएं में डूबने से हुई मौत, दोस्तों के साथ खाना खाने गया था होटल
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी के छात्र की बिना मुंडेर के कुएं में शव मिला. मेवाड़ यूनिवर्सिटी में फार्मेसी सब्जेक्ट में प्रथम वर्ष का छात्र था.
Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी के छात्र की बिना मुंडेर के कुएं में शव मिला है.
पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान बिहार के पटना निवासी निर्भयसिंह पुत्र सब प्रभातसिंह पोद्दार के रूप में हुई, जो कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी में फार्मेसी सब्जेक्ट में प्रथम वर्ष का छात्र था. पड़ताल में सामने आया है कि छात्र निर्भय अपने तीन दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी से बाहर हाईवे स्थित एक होटल पर खाना खाने गया था.
संभावना जताई जा रही है कि यही होटल के पीछे स्थित बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम की सहायता से छात्र का शव कुएं से बाहर निकलवा कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई हैं.
परिजनों के गंगरार आने के बाद ही छात्र के शव का पोस्टमार्टम और बाकी आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. छात्र होटल के पीछे क्या करने गया? और किन हालातों में वह कुएं में गिरा? इन सभी सवालों सहित हर एंगल से पुलिस मामलें की पड़ताल करने में जुट गई है.
पढ़िए राजस्थान क्राइम की एक और खबर
Sikar News: गुमशुदा युवती की हत्या का मामला, पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के परिजनों को सौंपा
Sikar News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ नेशनल हाईवे मोदी कॉलेज के सामने मिला घुमंतु परिवार की गुमशुदा युवती के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा. मृतक युवती के पिता ने लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपधीक्षक दिलीप कुमार मीणा ने बताया कि शनिवार शाम को मोदी कॉलेज के सामने 28 वर्षीय युवती का शव मिला था. घुमंतू परिवार की 28 वर्षीय युवती मोती जो 2 नवंबर शनिवार को गुमशुदा हो गई थी. परिवार जनों ने 4 नवंबर को लक्ष्मणगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. आज एसएलएफ मौके पहुंची थी. शव को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था.
आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा है. युवती के पिता हरलाल ने रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया गया है कि तीन युवक हमारे डेरे में आकर जान से मारने की धमकी देकर गए थे. उसके बाद से युवती लापता थी. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.