Chittorgarh, Kpasn: राजस्थान खटीक समाज विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नासिर बैग मिर्जा को अखिल भारतीय खटीक समाज ब्लॉक कपासन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. खटीक समाज के ब्लॉक अध्यक्ष भागीरथ चंदेल सहित कई समाज जनों ने ज्ञापन सौंपकर खटीक समाज विकास बोर्ड के गठन की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्ञापन में बताया किआजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर आप द्वारा सभी समाजों के विकास की ओर ध्यान दिया जाकर विभिन्न बोर्डो, निगमों की स्थापना की गई है तथा उनके प्रतिनिधियों को सत्ता व संगठन मे पहली बार भागीदारी दी गई है. लेकिन हमारा समाज अभी तक इससे वंचित रहा है. 


खटीक समाज आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अत्यन्त पिछड़ा हुआ है. समाज के लोग परम्परागत पुश्तैनी विभिन्न कार्य जैसे बकरी / बकरा पालना व इनका क्रय-विक्रय भेड़ पालन, गाय-भैंस पालन मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, कबाडी का कार्य, कपडा फेरी, मोटरसाईकिल / साईकिल रिपेरिंग कार्य, गैस चूल्हा रिपेरिंग कार्य, चमड़े का कार्य मीट का कार्य, खुली मजदूरी मिस्त्री का कार्य, खेती-बाडी, गोटा किनारी, अनाज का क्रय-विक्रय, ऊन का व्यापार, फल-सब्जी आदि का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है. 


उपरोक्त समस्त कार्य अत्यन्त अल्प आय के है, जिससे परिवारों का पूर्ण रूप से भरण-पोषण भी नहीं हो पाता है. नौकरियां समित रह गई है, शिक्षा के अभाव में हमारा समाज पूर्ण रूप से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोसो दूर है. राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े हुए समाजो के आर्थिक सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमे विशेष रूप से केश कला बोर्ड, माटी कला बोर्ड, राजस्थान राज्य रजक (धोबी) कल्याण बोर्ड, विप्र कल्याण बोर्ड, देवनारायण बोर्ड महात्मा ज्योर्तिबा फूल बोर्ड आदि है. 


हम भी राज्य सरकार से यह अनुरोध करते हैं कि खटीक समाज का भी विकास बोर्ड गठित किया जावें, जिससे हम भी राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. समाज के विकास व उत्थान हेतु "राजस्थान खटीक समाज विकास बोर्ड" का गठन किया जाना आवश्यक है, ताकि समाज के बेरोजगारों को जो राजस्थान के सभी जिलों में काफी तादाद में निवास करते है उनको अपने पुश्तैनी कार्य हेतु प्रेरित किया जा सके तथा बैको के मध्यम से व सरकार के सहयोग से उन्हे नियोजित किया सकें. राजस्थान खटीक समाज विकास बोर्ड इसका माध्यम बन सकेगा.


Reporter- Deepak Vyas