Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ के बोजून्दा, सेहनवा रोड व गंगरार जीएसएस के आसपास करीब एक दर्जन से ज्यादा ऐसे नलकूंप है, जहां से पानी माफिया आधी रात को चोरी छुपे जमीन से करोडों लीटर पानी खींचकर औद्योगिक इकाईयों को सप्लाई कर रहे हैं. आधी रात में सड़कों पर पानी से भरे सैंकडों बलकर दौड़ते देखे जा सकते हैं. वहीं इन बलकरों से गिरते पानी से तर बतर भीगी सड़कें पानी माफियाओं के रात में हुए काले कारनामों को उजागर कर रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले दिनों हुई लागातर कार्रवाई के बाद पानी माफियाओं का तंत्र दिन की बजाय रात में एक्टिव हो गया है, जिसके पश्चात अब पहले की बजाय और भी अधिक मात्रा में भूजल दोहन कर मानों सिस्टम को सीधी चुनौती देकर कह रहा हो दम हो तो हमें रोक कर दिखाओ. वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि पानी माफियाओं की ओर से भू-जल दोहन के बाद जिन औद्योगिक इकाई में करोडों लीटर पानी पहुंचाया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- Jaipur News: प्रशासन के आदेशों की दिन दहाड़े उड़ रही धज्जिया!


उन औद्योगिक इकाई की ओर से पानी माफियाओं को ये कह कर शय दी जा रही है कि अवैध भू-जल दोहन पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी प्रशासन की बनती है. ऐसे में सवाल उठता है कि प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर करोडों रुपए की चांदी कूटने वाली इन औद्योगिक इकाईयों की पर्यावरण के प्रति कोई जिम्मेदारी बनती है या नहीं बनती है.