चित्तौड़गढ़: जमीन आवंटन के नाम पर 20 लाख की घूस लेकर मुकरी महिला पटवारी,किसान ने उठाया ये कदम
चित्तौड़गढ़ न्यूज: जमीन आवंटन के नाम पर 20 लाख की घूस लेकर महिला पटवारी मुकर गई. जिसके बाद पटवारी को निलंबित कर दिया गया है. इस विरोध में रैली निकालकर ज्ञापन भी सौंपा गया.
Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में एक महिला पटवारी द्वारा किसान से जमीन आवंटन के नाम पर 20 लाख रुपए की घूस लेने और फिर मुकर जाने के बाद परेशान किसान द्वारा आत्महत्या कर ली गई. जिसके बाद क्षेत्र के सैकड़ों किसानों द्वारा कार्रवाई की मांग पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी सलमा बानू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
मामला बेगूं उपखंड के रामपुरिया गांव का है. जहां बाबू लाल धाकड़ ने विगत दिनों गांव से करीब 5 किमी दूर जंगल में जाकर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी.
इस मामले में मृतक के भाई द्वारा बेगूं पुलिस को दी गई. रिपोर्ट में मृतक बाबूलाल धाकड़ से महिला पटवारी सलमा बानू एवं उसके पति द्वारा जमीन आवंटन के नाम पर 20 लाख रुपए की राशि बतौर घूस के रूप में लेने की बात कही गई.
साथ ही राशि लेने के बाद जमीन आवंटन से मुकर जाने तथा राशि भी वापस नहीं लौटाने से परेशान होकर बाबूलाल द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का खुलासा किया गया था.
रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन
इस मामले में महिला पटवारी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने एवं मृतक बाबूलाल धाकड़ से वसूली गई राशि वापस दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को धाकड़ समाज की देश पंचायत के तत्वावधान में सैकड़ों किसानों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा नगर के नए बस स्टैंड से उपखंड मुख्यालय तक रैली निकाल कर उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर को ज्ञापन सौंप कर आरोपी महिला पटवारी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की मांग की गईं.
पटवारी का हुआ निलंबन
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल तत्काल प्रभाव से एक आदेश जारी कर तहसील बेगूं की महिला पटवारी को निलंबित कर दिया.
इस मामले में मौके पर उपस्थित एसडीएम कैलाश चंद्र गुर्जर, उप पुलिस अधीक्षक झाबरमल यादव, तहसीलदार नरेश कुमार गुर्जर, थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल ने सभी को मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया.
यह भी पढ़ेंः
IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने की IPS मनीष कुमार से शादी