Chittorgarh: भदेसर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन से 4 क्विंटल अवैध डोडाचूरा जब्त किया है. आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी भदेसर शंकर लाल राव द्वारा अपने थाने के जाब्ता एएसआई भंवरलाल, हैड कांस्टेबल सुभाष चंद, कानि राधेश्याम, पुष्पेन्द्र कुमार, मोहनलाल और भेरूलाल के साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सरहद शिवदान पुरा उर्फ गोरो का खेडा नर्सरी में जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंच नाकाबंदी की गई. 


नाकाबंदी के दौरान शिवदान पुरा उर्फ गोरो का खेडा नर्सरी की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप बोलेरो गाडी आती हुई नजर आई, जो पुलिस की गाड़ी और जाब्ते को देख करीब 100 मीटर पहले गाड़ी को वापस पीछे की तरफ लेने लगा, लेकिन रास्ता सकडा होने और रास्ते किनारे पर झाड़ियां अधिक होने से पिकअप चालक वापस नहीं घुमा पाया, चालक और एक अन्य व्यक्ति रात का समय होने से पिकअप को वहीं पर छोड़ कर भाग गए. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान में डॉक्टर बनने का सपना हुआ महंगा, पिछले साल के मुकाबले 10% तक बढ़ी मेडिकल फीस


पिकअप की नियमानुसार तलाशी ली गई तो पिकअप के अन्दर काले रंग के 20 प्लास्टिक के कट्टे पाए गए, जिनको खोल कर देखा गया तो सभी कट्टो में अवैध अफिम डोडा चुरा भरा मिला. पिकअप में भरे कट्टो का वजन किया गया तो प्रत्येक कट्टे में 20 किलोग्राम वजन, कुल वजन 4 क्विंटल पाया गया. अवैध अफिम डोडा चुरा मय पिकअप को मौके पर जब्त कर थाना भदेसर पर प्रकरण दर्ज किया गया, अज्ञात अभियुक्तों की तलाश और अग्रीम अनुसंधान जारी है.


Reporter: Deepak Vyas


खबरें और भी हैं...


Dev Uthani Ekadashi 2022: देवउठनी पर सावों की धूम, 50 करोड़ का होगा व्यापार, होंगी सात हजार शादियां


अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे


अजमेर: हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल