Chittorgarh: निजी बस पलटी, दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों में से कुछ को आकोला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ इलाके में आज दोपहर में एक निजी बस पलटने से दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है. घायल यात्रियों से पता चला है कि बस बड़ी सादड़ी से फतहनगर जा रही थी.
रास्ते में मंगलवाड़ से कुमार खेड़ा गांव के पास अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई. दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. आस पास के गांवों के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और बस से घायलों को निकाला. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों में से कुछ को आकोला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ को मंगलवाड़ और भादसोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
जहां उपचार कर 108 एंबुलेंस से चित्तौड़गढ़ सांवरिया हॉस्पिटल रेफर किया गया. जिसमें घायल टीना पिता प्रभु लाल सरगरा निवासी करजेली उम्र 16 वर्ष शांता पिता मोहनलाल निवासी करजेली उम्र 15 वर्ष हेमंत पिता भागीरथ मेनारिया निवासी करजेली उम्र 17 वर्ष सुमित पिता शोभा लाल मेनारिया निवासी करजेली कृष्णा पिता प्रभु लाल सरगना उम्र 30 वर्ष निवासी करजेली यह सभी एक ही गांव के निवासी थे. मौके पर मंगलवाड़ थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अलग-अलग हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. मंगलवाड़ थाना अधिकारी ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी. जबकि सरकार के द्वारा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र खोलने के बाद भी इतना बड़ा एक्सीडेंट होने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर घायल व्यक्तियों के टांके लेते हुए दिखाई दिए औरइतना बड़ा एक्सीडेंट होने के बाद भी डॉक्टर अपने चेंबर में बैठे रहे.
Reporter-Deepak Vyas
यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.