जमीन पर निर्माण करने की स्वीकृति देने की एवज में 3 लाख रुपये की रिश्वत मांग, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
30 नवंबर 2022 को महिला अपने भूखंड पर कुछ निर्माण कार्य करवा रही थी. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी आया और डरा धमकाकर कार्य रुकवा दिया.
Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ राशमी के जाडाना निवासी एक वृद्धा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उसके भूखंड पर निर्माण करने की स्वीकृति देने की एवज में 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगने व डराने धमकाने की शिकायत दी है.
जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में 70 वर्षीय चांदी बाई सालवी पत्नी लेहरु लाल सालवी निवासी गुढा भीलवाड़ा हाल जाडाना राशमी ने बताया कि वह एससी वर्ग से है. जिसके तहत तत्कालीन पंचायत सरपंच द्वारा उसे 9 जून 1991 को 45 x 30 का भूखंड निशुल्क आवंटित किया था.
30 नवंबर 2022 को वह अपने भूखंड पर कुछ निर्माण कार्य करवा रही थी. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी आया और डरा धमकाकर कार्य रुकवा दिया. जिसे उसने पंचायत द्वारा आवंटित पट्टा भी दिखाया लेकिन उसने सरपंच व सचिव की अनुमति लेकर कार्य कराने की बात कही.
इसके बाद उसका पुत्र सरपंच संजय सुखवाल व सचिव हीरालाल चास्ता के पास गया तो उन्होंने निर्माण स्वीकृति की एवज में 3 लाख की मांग की उसके द्वारा मना करने पर उसे जातिसूचक अपमानित किया गया. ज्ञापन के माध्यम से सरपंच व सचिव के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग की है.
Reporter-Deepak Vyas
खबरें और भी हैं...
राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद का अश्लील वीडियो वायरल, जानिए कैसे लीक हुआ ये Video
अरे ये क्या: जालीदार कपड़े में लिपटा Urfi Javed का बोल्ड बदन, यूजर्स ने की नागराज से तुलना