DST टीम ने बेगूं में पकड़ा 4.88 क्विंटल अवैध डोडा चूरा, पिकअप चालक गिरफ्तार
बेगूं नगर के मिस्त्री मार्केट में उक्त कार्रवाई DST प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में बेगूं थाना अधिकारी भगवान लाल मेघवाल एवं पुलिस टीम द्वारा की गईं.
Begun: चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस की विशेष शाखा DST ने रविवार सुबह बेगूं नगर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मध्य प्रदेश की तरफ से एक पिकअप गाड़ी में तस्करी कर लाया जा रहा 4 क्विंटल 88 किलो 600 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद कर पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बेगूं नगर के मिस्त्री मार्केट में उक्त कार्रवाई DST प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में बेगूं थाना अधिकारी भगवान लाल मेघवाल एवं पुलिस टीम द्वारा की गईं.
चित्तौड़गढ़ जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी
बताया गया कि कार्रवाई के दौरान डीएसटी एवं बेगूं पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश की तरफ से आई एक पिकअप गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में 24 कट्टों में भरा अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ, इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए पिकअप चालक पंकज पुत्र कैलाश चंद्र धाकड़ निवासी बस्सी जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर लिया .
Reporter- Deepak Vyas