चित्तौड़गढ़: शहर के निकटवर्ती मानपुरा गांव में त्रिवेणी संगम से कुछ पहले गंभीरी नदी के पेटे से मिट्टी की खुदाई कर अन्य जगहों पर सप्लाई की जा रही है. वहां मिट्टी की खुदाई के कारण जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. मौके पर दो-तीन जेसीबी और एलएनटी मशीन खड़ी है. दिन में यहां कोई गतिविधियां नहीं होती, लेकिन रात को आठ बजे जेसीबी और एलएनटी से बड़ी मात्रा में मिट्टी की खुदाई कर नदी के पेटे को खोखला किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इससे पहले भी बारिश के दिनों में यहां नदी के पेटे में मिट्टी का कटाव होने से नदी का पानी खदान में भर गया था और खेतों की तरफ जाने वाला मार्ग अवरूद्ध हो गया था. यहां नदी पेटे से मिट्टी हटाकर बेची जा रही है. मिट्टी हटाने के बाद यहां रसूख वाले लोगों ने खण्डों का अवैध खनन करने की तैयारी कर ली है.


जो लोग अवैध खनन में पर्दे के पीछे रहकर काम करवा रहे हैं, वे राजनीतिक दल से जुड़े होने के कारण जिम्मेदारों ने आंखें बंद कर ली है. खनन से हो रहे प्रदूषण से परेशान लोगों ने कई बार खनन विभाग के अधिकारियों के पास गुहार लगाई, लेकिन वहां से उन्हें झूठा भरोसा दिलाकर टरकाया जा रहा है.


Reporter- Deepak vyas