Bari sadri: डूंगला अफीम किसान संघ राजस्थान मध्य प्रदेश तथा भारतीय किसान यूनियन के संयुक्त नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा किसानों को डोडा चूरा नष्ट करने की सूचना पत्र जारी होने से आक्रोशित हो गए. इसके बाद भारी संख्या में किसान उदयपुर पहुंचे. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सूरजमल मेनारिया एवं अफीम किसान संघ राजस्थान मध्य प्रदेश के अध्यक्ष दुर्गेश जोशी के नेतृत्व में हजारों किसानों ने टाउन हॉल से जुलूस निकाला. उन्होंने जिला कलेक्टर कार्यालय उदयपुर एवं आबकारी आयुक्त उदयपुर के कार्यालय का घेराव कर लिया तथा सरकार द्वारा डोडा चूरा नष्ट करने से पहले मुआवजे की मांग करते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना एवं आबकारी आयुक्त महोदय को ज्ञापन प्रदान करते हुए मांग की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मांग में कहा कि तत्काल प्रभाव से डोडा चूरा नष्ट कर कार्रवाई को रोक दी जाए. साथ ही धारा 8/29 नारकोटिक्स ड्रग एक्ट हटाकर डोडा चूरा आबकारी अधिनियम में जोड़ दिया जाए. टर्की द्वारा भारत देश एवं किसानों का अपमान करते हुए भारतीय गेहूं में इबोला वायरस मिला होने से रिटर्न कर दिया इसलिए टर्की से आयात किए जाने वाले पोस्ता दाना बंद किया जाए. किसानों के द्वारा इन मांगों को नहीं माने जाने पर आंदोलन को तीव्र करने तथा आमरण अनशन करने तक की सरकार को चेतावनी दी थी.


यह भी पढ़ें- 'म्यूजिक थेरेपी' का मार्मिक उदाहरण, मां की लोरी सुन कोमा में गए बच्चे ने किया रिएक्ट


ज्ञापन के समय अफीम किसान संघ राजस्थान मध्य प्रदेश के अध्यक्ष दुर्गेश जोशी, संरक्षक मंडल के सदस्य भगवती लाल व्यास, राजमल तेली, तथा जिला प्रभारी लक्ष्मी लाल पुष्करणा, भिंडर तहसील अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन टिकट के जिलाध्यक्ष सूरजमल तथा विजय लाल मेनारिया, मेनार सहित हजारों किसान शामिल हुए. वहीं ज्ञापन आर एस अधिकारी मैडम द्वारा स्वीकार करते हुए दोनों विभागों ने किसानों को बेवजह परेशान नहीं करने का विश्वास दिलाया. इसके अलावा सरकार से जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया. अंत में आबकारी विभाग के बाहर किसानों की एक सभा बुलाई गई.


Reporter- Deepak Vyas


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें