Chittorgarh: चितौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने बड़ी सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. पूर्व विधायक ने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी मरीजों ने सीधे वार्तालाप करते हुए, हंसी मजाक किया. पूर्व विधायक जब मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहें थे, तब बहुत से बुजुर्ग मरीज तथा महिलाओं ने पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी का धन्यवाद किया और उनके लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई


प्रकाश चौधरी ने डॉक्टरों से अस्पताल की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली एवं उन समस्याओं के निवारण के लिए सरकार से मदद दिलाने का वादा किया. पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने कहा की अस्पताल में जिन भी मशीनों एवं अन्य उपकरणों की कमी है, उसको दूर किया जाएगा, साथ ही अस्पताल के स्टाफ एवं कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में भी जाना और उन समस्याओं के निवारण के लिए आश्वस्त किया.


अस्पताल के निरीक्षण के बाद प्रकाश चौधरी ने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया. इस दौरान विनायका सरपंच राजमल जाट, संगरिया सरपंच अंबा लाल गुर्जर, प्रजापत समाज अध्यक्ष भभूत प्रजापत, पूर्व पार्षद मोहन सालवी, सुनील सालवी तथा अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहें.


Reporter - Deepak Vyas


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.