Kapasan: मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया तीर्थ धाम में स्थित श्री सोमनाथ महादेव मंदिर पर सोमवार को हरिवंश कीर समाज  ने आम मेवाड़ मंडल मातृकुंडिया के जरिए सामूहिक अभिषेक कराया गया. इस समूहिक अभिषेक में  पंडित विष्णु शर्मा एवं पुजारी रोशन पुरी ने वैदिक मंत्रोचार के जरिए विधि विधान से श्री सोमनाथ महादेव का समाज जनों की ओर से सामूहिक अभिषेक किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें


अभिषेक के बाद समाज की बैठक  की गई. जिसमें समाज के विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया तथा उपस्थित सभी समाज जनों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि दीपावली पर्व के छुट्टियों में कीर समाज का खेलकूद प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, मातृकुंडिया में आयोजित  किया जाएगा.


अभिषेक और  बैठक के बाद भोजन प्रसादी का  भी आयोजन हुआ.  इस दौरान हरिवंश कीर समाज जिला अध्यक्ष रतनलाल की राशमी, मातृकुंडिया सचिव लक्ष्मी लाल कीर पोटला, कोषाध्यक्ष छीतरमल कीर कुंडिया, शिक्षाविद बंशी लाल कीर आदि सहित समाज जन उपस्थित रहें.
Reporter: Deepak Vyas


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल