चित्तौड़गढ़: देशभर में आए दिन समुदाय विशेष द्वारा शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध के नाम पर किए जा रहे पथराव, हिंसक घटनाएं, विभिन्न धार्मिक शोभा यात्राओं पर पत्थरबाजी के विरोध में बुधवार को समस्त हिंदू समाज बेगूं द्वारा मौन जुलूस निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी बेगूं को दिया गया .नगर के बड़ा बालाजी मंदिर से शुरू किए गए मौन जुलूस में हिंदू समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर के खूर्रा बाजार, कटला चौक, सदर बाजार, लालबाई फूलबाई चौक, पुराना बस स्टैंड, मिस्त्री मार्केट, डिवाइडर रोड, नया बस स्टैंड से होकर मौन जुलूस निकला तो लोग अपने प्रतिष्ठान छोड़ छोड़ कर विरोध प्रदर्शन में साथ होते चले गए .


मौन जुलूस जब उपखंड मुख्यालय पर पहुंचा तो हिंदू समाज की ओर से एडवोकेट कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा राष्ट्रपति को प्रेषित किए जा रहे ज्ञापन को पढ़कर सभी को सुनाया गया तथा समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जैसी प्रमुख मांगों से भी सभी को अवगत कराया गया .हिंदू समाज के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा उपखंड कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा को सौंपा गया .


इस मौन विरोध प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल मुख्यालय पर उपस्थित रहे, वहीं उप पुलिस अधीक्षक रतनाराम देवासी, थानाधिकारी रतन सिंह कितावत, गंगरार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा, पारसोली थाना अधिकारी लोकपाल सिंह अपने पूरे पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे .


Reporter- Deepak vyas