जन चेतना मंच ने दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी को फांसी देने की मांग की
जन चेतना मंच राजस्थान के बैनर तले दिल्ली के महरोली के लिव इन पार्टनर द्वारा श्रद्धा वाकर की नृशंस हत्या के कारण तत्काल फांसी की सजा देने एवं चित्तौडगढ़ में ऐतिहासिक महापुरूष गोरा बादल तथा रैदास पेनोरमा के प्रशासनिक संरक्षण को लेकर मंच के सदस्यों द्वारा ढोल बजाकर प्रशासन को जगाने के साथ ह
चित्तौडगढ़: जन चेतना मंच राजस्थान के बैनर तले दिल्ली के महरोली के लिव इन पार्टनर द्वारा श्रद्धा वाकर की नृशंस हत्या के कारण तत्काल फांसी की सजा देने एवं चित्तौडगढ़ में ऐतिहासिक महापुरूष गोरा बादल तथा रैदास पेनोरमा के प्रशासनिक संरक्षण को लेकर मंच के सदस्यों द्वारा ढोल बजाकर प्रशासन को जगाने के साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग की गई.
जन चेतना मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष हेमन्त शर्मा ने ऐतिहासिक महापुरूषों के नाम पर बनाये पेनोरमा की दुर्दशा से हो रहा महापुरूषों का अपमान बर्दाश्त करने योग्य नहीं है एवं जिला प्रशासन ने यदि सुध नहीं ली तो बड़ा जन आन्दोलन खडा किया जायेगा.
मंच की प्रान्तीय प्रान्तीय महिलाध्यक्ष राजश्री गांधी ने कहा कि भारतीय संस्कृति पर लिव इन रिलेशनशीप कानून एवं लव जेहाद की आड़ में हो रहे कुठाराघात को नारी शक्ति बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होने प्रान्तीय महिला महामंत्री कल्याणी दीक्षित, एडवोकेट विमला सेठिया, डॉ. विनया शर्मा, देवकी साहू, सुनीता चास्टा एवं उषा शर्मा की ओर से केन्द्र सरकार से हत्यारे आफताब पूनावाला को तत्काल फांसी की सजा देने, लिव इन रिलेशनशीप कानून वापस लेने तथा लव जिहाद को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाए जाने की मांग की. इस दौरान जन चेतना मंच के संरक्षक डॉ. आई.एम.सेठिया ने कहा कि मंच ने सदैव जनहित के विषयों को प्रखरता से उठाया है. ऐतिहासिक महापुरूषों एवं भारतीय संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
मंच के जिला अध्यक्ष एसके. शर्मा, जिला महामंत्री बालकृष्ण सोमानी, नगर अध्यक्ष राधेश्याम लड्ढा, तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण सिकलीकर, नगर युवा अध्यक्ष हितेश पंवार, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सिंघल, संगठन मंत्री जयप्रकाश भटनागर ने ढोल बजाओ अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान को गति देते हुए सहभागिता निभाई.
मंच के जिलाध्यक्ष एसके शर्मा के अनुसार वाचन से पूर्व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झंवर, सीए अर्जुन मून्दडा, डॉ. योगेश व्यास, सरदार जोगेन्द्र सिंह हाडा, पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष ऋषभ सुराणा, समाजसेवी बलवन्त सिसोदिया, एडवोकेट रजनीश पितलिया, हस्तीमल चण्डालिया, नन्दकिशोर पारीक, देवी सिंह राव, कमलेश आमेरिया, अजय बनवार आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए देश में हो रही लव जिहाद की घटनाओं व महापुरूषों के अपमान को लेकर सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की.
रिपोर्टर- दीपक व्यास