कपासन: रास्ते में रोक शिक्षिका से छेड़छाड़, फोन पर मैसेज कर घर में की गाली-गलौज
कपासन के सरकारी विद्यालय की शिक्षिका से छेड़छाड़ कर राजकार्य में बाधा उत्पन करने के मामले में पुलिस ने गांव तुर्कियाकलां निवासी युवक को गिरप्तार किया है.
Kapasan: चित्तौड़गढ़ के कपासन के सरकारी विद्यालय की शिक्षिका से छेड़छाड़ कर राजकार्य में बाधा उत्पन करने के मामले में पुलिस ने गांव तुर्कियाकलां निवासी युवक को गिरप्तार किया है.
बता दें कि शिक्षिका ने 10 सितंबर को रिपोर्ट पेश की, जिसमें बताया कि वह थाना क्षेत्र के विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, जिसे तुर्कियाकलां निवासी मुकेश खटीक फोन पर मैसेज करता है और रास्ते में आती-जाती को आडे फिर रोककर परेशान करता है.
वहीं, उसने मेरे घर में आकर गाली-गलोच और झगड़ा किया और स्कूल के कार्यालय में आकर राजकार्य में बाधा पहुंचाई है. इसी ओर पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने एएसआई सुभाष यादव के नेतृत्व में हेड कास्टेबल उगमाराम, महेंद्र और कैलाश की टीम का गठन कर उपलब्ध साक्ष्य सें आरोपी पुलिस ने तुर्कियाकलां निवासी मुकेश पिता बंशीलाल खटीक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
Reporter- Deepak Vyas
चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
CM के जाते ही चौमूं SDM के APO के आदेश जारी, अवस्थाओं के चलते हुई कार्रवाई
Chanakya Niti : जिस पुरुष में होते हैं कुत्ते के ये 5 गुण उसकी स्त्री रहती है संतुष्ट