कपासन: भादसोड़ा से जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी पुलिस थाना को निर्देश दिए हुए की रात्रि 10:00 बजे बाद कोई भी व्यक्ति या दुकानदार फिजूल बाजारों में दुकानों के बाहर न बैठने के निर्देश दिए हुए, फिर भी लोग इधर से उधर होटलों के बाहर बैठे रहते हैं, जिसको लेकर थाना अधिकारी रविंद्र सेन ने भादसोड़ा कस्बे में जाप्ता साथ दौरा किया, जहां दुकानों के बाद 7 से 8 व्यक्ति बैठे पाये गये. बाजारों में घूमते पाए गए अनजान व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर घूमता हुआ पाया गया, तो थाना अधिकारी ने नाम पता पूछ कर इतना लेट कहां से आ रहे हो और घर जाओ के निर्देश दिए फिजूल 10 बजे बाद कोई होटलों पर इकट्ठे नहीं हों.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 जिस पर सख्त निर्देश दिए 10 बजे बाद सभी अपने घरों पर समय बिताएं. जबकि अनजान व्यक्ति सदर बाजारों गली मोहल्लों बस स्टेण्ड मीरा गंज भादसोड़ा चौराहे सांवलियाजी मंदिर में चोरी चकारी करके चले जाते हैं, जिस पर अनजान व्यक्ति की पहचान कैसे की जा सकती है. जिस पर थाना अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाना हमारी पुलिस की जिम्मेदारी बनती है.


क्योंकि आज कल बाहर के व्यक्ति आ कर चोरी चकारी करके चला जाता हैं. जिस पर पुलिस विभाग की तरफ से बडी जिम्मेदारी के साथ कस्बें में दौरा किया जा रहा है. पुलिस थाने से लगाकर कस्बे एवं गली मोहल्लों में पुलिस जाब्ता ने दौरा कर सभी को निर्देश दिए. थाना अधिकारी सेन के साथ में नगजीराम जाट कांस्टेबल पवन कुमार आदि उपस्थित थे.


Reporter- Deepak Vyas