Kapasan: SC ST युवाओं का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, शिक्षा पर में जोर देने की अपील
कपासन में रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति युवाओं का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षा को दिया.
Kapasan: रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति युवाओं का कार्यकर्ता सम्मेलन जीवानी मां निजी होटल पर आयोजित हुआ. बहुजन समाज कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि मदन ओजस्वी स्वतंत्र लेखक, विशिष्ट अतिथि भीम सेना जिला प्रभारी शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी, भीम सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय लोट, समता संगठन के जवाहर लाल मेघवाल, महिला शक्ति पूजा नायक, मांगीलाल मेघवाल, पृथ्वीराज , संतोष मेघवाल, गंगा देवी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चंद्र खोईवाल जिला अध्यक्ष आजाक के जरिए की गई उपस्थित अतिथियों का अंबेडकर विचार मंच भादसोड़ा के युवा साथी बालू नायक, पिरु खटीक, भेरूलाल गुडा, गोपाल लाल जटिया, मदन खटीक, किशनलाल लेसवा, मुकेश बेरवा के नेतृत्व में फूल माला एवं बाबा साहब के ऊपर्णा पहना कर स्वागत किया गया .
यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया
उपस्थित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि मदन ओजस्वी ने बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो की अवधारणा को पर प्रकाश डालते हुए युवाओं में जोश भरा. भीम सेना जिला प्रभारी शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने सामाजिक कुरीतियां समाज को दीमक की तरह खा रही हैं इन बुराइयों को जड़ से समाप्त करने के लिए युवाओं को संगठित होकर इन प्रथाओं की अंतिम बंदे तक जागरूकता फैलाने का आवाहन किया.
यह भी पढे़ं- सचिन पायलट और अशोक चांदना की लड़ाई में BJP का बयान, पायलट चाहें तो पार्टी में हो...
आजाक जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र खोईवाल ने उपस्थित समूह का आभार व्यक्त किया. बहुजन समाज कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन अध्यापक मोहनलाल मेघवाल बिलोदा के जरिए किया गया. बालू नायक ने किया कहां हमेशा बहुजन मोमेंट दिन रात काम करते रहना चाहिए. जिसमें मुकेश लेसवा ,किशन लेसवा,नरेश खटीक आसावरा दिनेश खटीक भादसोड़ा यशवंत खटीक भादसोड़ा ,लीला जटिया गुड्डा, प्रेम मेघवाल, सोहन मेघवाल लोकेश मेघवाल शंभूलाल जयपुरा किशन, जयपुरा मदन बेरवा, गोराखेरा हेमराज, गोराखेरा,सोहन बेरवा पारलिया, जमुना लाल बेरवा, सुरपुर विष्णु बेरवा, बानसेन मुकेश बेरवा, बांनसेन कैलाश देवा खेड़ा, श्याम लाल बेरवा ,लेसवा प्रकाश बेरवा, घोड़ाखेड़ा नकतर,भादसोड़ा मुकेश, रामथली शांतिलाल, भीमखंड माधुलाल ,केसर खेड़ी होटल मालिक बेणीराम जटिया आदि मौजूद थे.
Reporter: Deepak Vyas