चित्तौड़गढ़: बजरंगदल की बैठक चितौड़गढ़ ग्रामीण प्रखण्ड के ग्राम पंचायत घटियावली के पुराने पंचायत भवन स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगण में हुई. बजरंगदल के पूर्व संयोजक सुनिल गाडरी ने बताया कि बजरंग दल की बैठक में बजरंगदल चित्तौड़गढ़ ग्रामीण प्रखण्ड प्रभारी प्रशान्त गोस्वामी शामिल हुए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोस्वामी ने बताया कि आगामी कार्यक्रम त्रिशुल दीक्षा में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को सदस्य बना कर त्रिशुल दीक्षा के कार्यक्रम में सम्मिलित करावें तथा पंचायत स्तर की कार्यकारिणी बनाने पर कार्यकर्ताओं के नाम पर चर्चा कर कार्यकारिणी बनावें.  बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में घटियावली पंचायत मंगलवार को स्वेच्छिक बन्द रखने का आव्हान किया गया.


बैठक में बजरंगदल के चित्तौड़गढ़ ग्रामीण प्रखण्ड संयोजक जुगल किशोर शर्मा, प्रकाश कुमावत, उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी, पूर्व पंचायत संयोजक सुनिल गाडरी, अजय पुरी, कन्हैयालाल, कृष्णगोपाल कुमावत, नरेन्द्र कुमावत, प्रहलाद सुथार , अजय वैष्णव, निलेश पुरी, लखन लखारा, अक्षयपालसिंह शक्तावत, विपुल गाडरी, विजयसिंह भाटी, शुभमसिंह, विजय वैष्णव, विकास वैष्णव, सुरज टेलर, अभिषेक शर्मा, दिनेश दमामी, मुकेश गाडरी, देवराजसिंह, विजय भांबी, तुशार बैरागी, पवन साहु, मांगीलाल गाडरी, देवीलाल लौहार, कन्हैयालाल टेलर, कैलाश चारण, करण तंवर, शत्रुग्न वैष्णव, रमेश गाडरी, सहित कई कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की.


Reporter- Deepak vyas