Chittorgarh: शहर के कोतवाली थाने इलाके में गत दिनों रतन हत्याकांड के मामले में तीन और आरोपित गिरफ्तार कर लिए है. इनमें मुख्य आरोपित भी शामिल है. चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक एसपी प्रीति जैन ने चंदेरिया थाने में बुधवार को पत्रकार वार्ता में इसका खुलासा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 31 मई को समय 9.40 पीएम पर जरिए टेलिफोन सूचना मिली की पन्नाधाय बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने से गम्भीर घायल को सांवरिया चिकित्सायल चित्तौडगढ़ ले जाया गया है, जहां से रतनलाल सोनी के गम्भीर रूप से घायल होने से उदयुर रेफर किया गया. उदयपुर ले जाते समय रास्ते में ही रतनलाल सोनी की मृत्यु होने उसके परिजनों द्वारा मृतक रतनलाल की लाश को पुनः सांवरिया सामान्य चिकित्सालय चित्तौडगढ़ लाया गया. 


जहां मृतक की लाश को सांवरिया चित्तौडगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया. उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली चित्तौडगढ़ पर प्रार्थी जगदीशचन्द्र सोनी निवासी गांधीनगर ने लिखित रिपोर्ट पेश की. पुलिस ने हत्या का मामला थाने में दर्ज कर जांच शुरू कर दी. प्रार्थी ने बताया कि पुत्र रतन ने बताया कि उक्त लोग उससे रंजिश रखते है. पिछले दो-तीन दिनो से मेरा पीछा कर रहे है. मेरे पुत्र के साथ इन लोगों ने रंजिशवश सुनियोजित तरीके से षडयन्त्र कर धारदार हथियारों से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात में लिप्त मुश्ताक खां पुत्र मुनीर खां पठान निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर, अरबाज खां उर्फ बिट्टु पिता मोहम्मद सलीम निवासी ओछडी, सोहेल मन्सुरी उर्फ कालु पुत्र मुबारिक खां निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर, जुबैर पिता मोहम्मद हनीफ छीपा मुसलमान निवासी छीपा मोहल्ला चित्तौडगढ को डिटेन कर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है. 


घटना में संलिप्त शेष आरोपी गोलू उर्फ वसीम पिता सद्दीक खां पठान मुसलमान निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर चित्तौडगढ़, हुसेन कटोरा पिता रज्जाक खां मुसलमान निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर व राहुल सैन पिता शम्भुलाल सेन निवासी मिठारामजी का खेड़ा थाना सदर चित्तौडगढ़ को गिरफ्तार करने हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी. मामले में मंगलवार रात को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा न्यायालय में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया. 
Report- Deepak Vyas
यह भी पढ़ें- करौली के 8 खिलाड़ियों ने कर दिखाया कमाल, जानें उनकी उपलब्धियां 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें