Photos: हैप्पी बर्थ-डे टू यू से गूंजा श्री सांवलिया सेठ मंदिर, 2 क्विंटल पंजीरी का लगा भोग

Chittorgarh News: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ का मंदिर सोमवार रात्रि 12 बजे बाद हेप्पी बर्थ-डे टू यू सांवलिया सेठ के जयकारों से गूंज उठा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सोमवार रात्रि 12 बजे ठाकुरजी के ओसरा पूजारियों ने ठाकुरजी को गंगाजल से स्नान करवाकर आकर्षक व भव्य श्रृंगार धारण करवाया. रात्रि 12 बजे से ठाकुरजी की महाआरती शुरू हुई. महाआरती शुरू होने के साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद लाखों श्रृद्धालुओं को कतारबद्ध होते हुए ठाकुरजी के दर्शन करवाए गए.

1/4

ठाकुरजी के दर्शन करवाए गए

रात्रि 12 बजे से ठाकुरजी की महाआरती शुरू हुई. महाआरती शुरू होने के साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद लाखों श्रृद्धालुओं को कतारबद्ध होते हुए ठाकुरजी के दर्शन करवाए गए. 

 

2/4

ये लोग रहे मौजूद

ठाकुरजी की महाआरती के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, भदेसर उपखण्ड अधिकारी विजयेश कुमार पाण्डया, मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम व नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, भदेसर डिप्टी अनिल शर्मा, सांवलियाजी थानाधिकारी शीतल गुर्जर, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रृद्धालु मौजूद रहे. 

 

3/4

मावे से बने केक का लगाया भोग

जैसे ही श्रृद्धालुओं को ठाकुरजी के दर्शन प्रारंभ हुए वैसे ही हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की सहित विभिन्न जयकारों से मंदिर गुंजायमान हो उठा. भगवान श्री सांवलिया सेठ की महाआरती के बाद श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा मावे से बनवाए गए केक का भोग लगाया गया तथा ठाकुरजी के बाल स्वरूप के हाथों केक कटवाया गया.

4/4

दो क्विंटल पंजेरी के प्रसाद का किया वितरण

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के तहत ठाकुरजी की महाआरती के बाद ठाकुरजी को दो क्विंटल पंजेरी के प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद श्रृद्धालुओं में वितरित किया गया.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link