लवर नहीं करना चाहता था मर्डर, बहन ने जबरन करवाई भाई की हत्या, लाश देखकर पुलिसवाले करने लगे उल्टी

Chittorgarh News: कहते हैं कि प्यार और जंग में सब जायज होता है लेकिन जरा सोचिए कि उस रिश्ते का क्या होगा, जहां पर प्यार और जंग दोनों एक ही जगह पर हों. आज आप राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की रोंगटे खड़ी करने वाली कहानी सुनेंगे तो आपका रिश्तों पर से ही भरोसा उठ जाएगा. यहां एक बहन ने अपने प्रेमी के हाथों भाई की बेरहमी से हत्या करवा डाली. लाश का ऐसा हाल करवा दिया कि पुलिसवाले भी देखकर उल्टियां करने लगे. मामला दिसंबर 2022 का ही है, जिसके बारे में याद करके चित्तौड़गढ़ वाले आज भी सिहर जाते हैं.

1/5

महेंद्र की बहन ने ही लव मैरिज में रोड़ा बनने पर भाई को मरवाया था

बता दें कि 5 दिसंबर 2022 को चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना इलाके में हनुमान मंदिर के पास 200 फीट गहरे कुएं में एक अज्ञात शख्स का शव मिला था. जानकारी के मुताबिक, यह शव महेंद्र राईका का था. मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक महेंद्र की बहन ने ही लव मैरिज में रोड़ा बनने पर भाई को मरवाया था. आरोपियों ने बॉलीवुड फिल्म दृश्यम की तरह ही सारे सबूत मिटाने की भी हर संभव कोशिश की लेकिन कानून से बच नहीं सके. पुलिस ने इस केस में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एक नाबालिग भी इसमें संलिप्त पाया गया.

 

2/5

मदद करने वाले पुलिसवाले तक उल्टियां करने लगे

गंगरार इलाके में किले के नीचे पहाड़ी की ढलान में से जब महेंद्र की लाश निकाली गई थी तो उसके धड़ से सिर गायब था. लाश से ऐसी बदबू आ रही थी कि निकालने में मदद करने वाले पुलिसवाले तक उल्टियां करने लगे. जानकारी के अनुसार, मृतक महेंद्र की उम्र महज 24 साल थी. वह एमपी के मंदसौर का था और चित्तौड़गढ़ में मां और दो बहनों के साथ ननिहाल में रहता था. खुलासे में पता चला कि बहन के कहने पर ही गंगरार निवासी  उसके लवर महावीर ने महेंद्र का मर्डर किया फिर सारे सबूत मिटाने के लिए कई बार दृश्यम मूवी का पार्ट 1 कई बार भी देखा. 

 

3/5

मोबाइल को ऑफ करके कुएं में फेंक दिया

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक की हत्या करने के लिए उसकी बहन तनु उर्फ तनिष्का ने ही कहा था. हत्या के बाद आरोपियों ने महेंद्र का फोन स्विच ऑफ कर दिया था. फिर रतलाम ले जाकर तनु से बात भी की थी. यहां से उसने कहा कि महेंद्र उज्जैन में है. इसके बाद आरोपी फोन को रतलाम में ही छोड़कर अपने घर चला गया था. मुख्य आरोपी महावीर ने पुलिस को बताया कि वह चाहता नहीं था पर महेंद्र की बहन ने ही उसे हत्या करने को कहा था. उसने तनु के ही कहने पर महेंद्र को गांजा पिलाने के बाद गला दबाकर मार डाला था.

 

4/5

3 साल से था अफेयर

मृतक महेंद्र मां आजोदिया बाई और दो बहनों के संग ननिहाल में रहता था. वहीं पास में महावीर धोबी भी रहता था. करीब 3 साल से महावीर महेंद्र के घर आता-जाता रहता था. इसके चलते महावीर और तनु में नजदीकियां बढ़ गई थीं. दोनों फोन से बात करते थे और प्यार में पड़ गए थे. इनके अफेयर के बारे में कोई नहीं जानता था. 

 

5/5

रचा था भाई बनाने के नाटक

घरवालों के उनके अफेयर के बारे में पता न चले, इसलिए तनु से अपनी बहन से महावीर धोबी को राखी बंधवा दी थी. तनु जानती थी कि इससे महावीर को उसके घर आने-जाने में दिक्कत न होगी पर इस अफेयर की भनक उसके भाई महेंद्र को लग गई थी. तब से ही तनु महावीर पर भाई की हत्या का दबाव डालने लगी थी वहीं, महावीर चाहता था कि महेंद्र को इस रिश्ते के लिए मना लिया जाए.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link