Chittorgarh: जनसंवाद में हुआ समस्याओं का समाधान, इन विषयों पर हुई चर्चा
चित्तौडगढ़ में सामाजिक सुरक्षा परियोजना के अन्तर्गत राज्य एवं केन्द्र द्वारा जनसंवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान मनरेगा, इन्दिरा आवास, खाद्य सरक्षा एवं अन्य योजनाओं से वंचित व्यक्तियों की परिवेदना सूची को पढ़कर समझा और कहा कि इन सभी परिवेदनाओं का निराकरण के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित कर किया जाएगा.
Chittorgarh: चित्तौडगढ़ में सामाजिक सुरक्षा परियोजना के अन्तर्गत राज्य एवं केन्द्र द्वारा संचालित "सामाजिक सुरक्षा योजना पात्र को सहज सुलभ हो" इसके लिए जनसंवाद का आयोजन किया गया. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाड़ी लोहार परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनसंवाद को संबोधित करते हुए, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भानु कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सभी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो. उन्होंने प्रयास द्वारा किये जा जा रहें कार्यों की सराहना करते हुए, उपस्थित संभागियों को बाल विवाह नहीं करवाने एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षा के अधिकार पर भी जानकारी प्रदान की.
इस दौरान उन्होंने योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों से चर्चा की और कहा कि उनकी परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए पूरा प्रयास करेंगे. अतिरिक्त जिला कलक्टर नितेश एस मालवीय ने संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो इसके लिए संबंधित विभाग में आवेदन करना होगा. उन्होंने मनरेगा, इन्दिरा आवास, खाद्य सरक्षा एवं अन्य योजनाओं से वंचित व्यक्तियों की परिवेदना सूची को पढ़कर समझा और कहा कि इन सभी परिवेदनाओं का निराकरण के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित कर किया जाएगा.
जिला कलक्टर कहा कि प्रत्येक गुरुवार को सरकार द्वारा ग्राम पंचायत पर आयोजित जनसुनवाई में जाए, फिर भी किसी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो शिकायत संपर्क पोर्टल नं. 181 पर शिकायत दर्ज करवाएं. सामुदायिक वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, सहालकार प्रयास ने संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को सम्मान जनक रूप से जीवन निर्वाह के लिए आवश्यक सेवाएं निर्बाध उपलब्ध हो इसके लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है.
प्रयास कार्यक्रम की निदेशक छाया पंचोली ने जनसंवाद के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार के समक्ष उपयुक्त सुझाव रखना व निजी प्रकरण जिनमें समाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारों का हनन हुआ हो, उन्हें प्रस्तुत कर उचित विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करना है.
जनसंवाद में मातृत्व स्वास्थ्य योजनाएं जैसे जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना इत्यादि का लाभ नहीं मिल पाने से संबंधित अनेक प्रकरण जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा, सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, वृद्धजन एकल नारी, दिव्यांगजन पेंशन, पालनहार, श्रमिक कार्ड, मनरेगा में भुगतान इत्यादि के लिए पात्र होने पर भी उनको इन योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है. इससे संबंधित व्यक्ति / परिवार ने अपनी-अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की. विशिष्ट पैनल जिसमें भारतीय न्यायिक सेवा अधिकारी डॉक्टर मनीष वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, श्री सांवलियाजी जिला चिकित्सालय एवं डॉक्टर जितेन्द्र यादव चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घटियावली. सम्पत शर्मा महिला पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग, विकास मील सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रमेश चंद्र दशोरा, सदस्य बाल कल्याण समिति चित्तौड़गढ़ एवं वरिष्ठ अधिवक्ता, सुनील कुमार झा सेवा निवृत प्रशासनिक अधिकारी, सेवानिवृत प्राचार्य एवं वरिष्ट समाजसेवी डॉक्टर के.सी. शर्मा आदि शामिल रहें, उन्होंने ने समुदाय सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किये गये 64 प्रकरणों को सुना एवं उन पर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव व्यक्त किए.
प्रयास कार्यक्रम की निदेशक छाया पंचोली ने सभी संभागियों को आश्वस्त किया कि संस्था द्वारा उनकी परिवेदनाएं संबंधित विभाग को प्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधित व्यक्तियों को राहत प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा. पालनहार से वंचित पात्र बच्चों को योजना से जोड़कर परिवेदनाओं का निराकरण किया. जनसंवाद में चित्तौड़गढ़ विकास खण्ड के उदपुरा, घटियावली नेतावलगढ पाछली, मानपुरा एवं एरान ग्राम पंचायत के 20 गांवों के महिला-पुरुषों सहित, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 200 व्यक्तियों ने भाग लिया.
Reporter - Deepak Vyas
यह भी पढ़ेंः
Viral Video: भाजपा पार्षद ने पकड़ा सुपरवाइजर का कॉलर, पिलाया कीड़े पड़ा हुआ गंदा पानी