Chittorgarh Crime: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रिश्तों के खून का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक कलयुगी बाप ने सोची समझी साजिश के तहत बीमा राशि का क्लेम उठाने के लालच में अपने ही सगे बेटे को मौत के घाट उतार दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस ने एक पखवाड़े के भीतर ही मामलें का खुलासा किया और राजेश के हत्यारे बाप और भाई मुकुल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. 


पुलिस के अनुसार, घटना 26 दिसंबर की रात चित्तौड़गढ़ के भदेसर थानाक्षेत्र के मांदलदा गांव की है, जहां गांव के खेत में आरोपी चंपालाल गुर्जर ने अपने ही पुत्र राजेश गुर्जर का रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी बाप ने हैवानियत भरे इस काले कारनामे को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की, जिसमें अपने दूसरे पुत्र मुकुल गुर्जर का भी सहयोग लिया.



चंपालाल ने राजेश की हत्या के बाद दूसरे मुकुल की सहायता से मृतक की लाश को स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर रेवलिया कला और मानपुरा के बीच पहुंचा. यहां लाश को सड़क के बीच पटक कर उसका पत्थर से सिर फोड़ा और खुद को भी चोटिल करने के बाद जंगली सुअर के सामने आने से मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त में बेटे की मौत और खुद के घायल हो जाने की मनगढ़ंत कहानी रच दी. 



वहीं, हत्या के अंदेशे से ध्यान भटकाने और मनगढ़ंत कहानी को सच साबित करने की नीयत से खुद भी गंभीर रुप से घायल होने का ढोंग कर के सांवलियाजी जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती हो गया.