Chittorgarh News : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के बेगूं उपखंड के दूगार गांव में सालवी समाज के एक बुजुर्ग व्यक्ति को बगड़ावत कथा के मामले में गांव के कुछ लोगों द्वारा भीड़ में खड़ा कर सर पर जूते रखवा कर माफी मंगवाने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले को लेकर दलित बहुजन समाज द्वारा विरोध करते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने एवं राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं मानवाधिकार आयोग में कार्रवाई की मांग किए जाने के बाद सोमवार शाम को पारसोली पुलिस ने 7-8 नाम जद लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.


आपको बता दें कि पारसोली स्थानांतर्गत दुगार गांव और आसपास के असामाजिक तत्वों की तरफ से एक बुजुर्ग व्यक्ति डालचंद सालवी को बगड़ावत कथा के मामले में सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए उसके सिर पर जूते की पोटली रखकर माफी मंगवा जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद दलित बहुजन वर्ग के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और उक्त घटनाक्रम की निंदा करते हुए बोसी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई.


 ज्ञापन में बताया गया कि दलित वर्ग के बुजुर्ग व्यक्ति को गांव के बीच में सरेआम खाप पंचायत के फैसले के तहत जूते सर पर रखकर माफी मंगवाई गई जो निंदनीय है और सामंतवाद को बढ़ावा देने जैसा कृत्य है. उक्त मामले में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पारसोली थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दूगार में बुजुर्ग व्यक्ति को सिर पर जूते रख कर माफी मंगवाने और अपमानित करने के मामले में पुलिस ने SCST एक्ट के तहत सात आठ नामजद लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, कार्रवाई के चलते मामले में शामिल अन्य लोगों के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा.


ये भी पढ़ें : Bhilwara News : प्यार में पागल प्रेमी ने तस्करी कर पूरे किए प्रेमिका के शौक, पुलिस ने धर दबोचा