सांवलिया सेठ के दरबार में निकला 6 करोड़ 72 लाख रुपए का भंडार, करीब 7 किलो चांदी भी चढ़ी
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 06 करोड़ 72 लाख 03 हजार 51 रुपए. भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार गत कृष्ण पक्ष चतुर्दशी दिनांक 24 सितम्बर 2022 को खोला गया था.
Chittiorgarh: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 06 करोड़ 72 लाख 03 हजार 51 रुपए. भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार गत कृष्ण पक्ष चतुर्दशी दिनांक 24 सितम्बर 2022 को खोला गया था. जिसकी मंगलवार दिनांक 27 सितम्बर 2022 को गणना पूर्ण हुई.
भंडार से प्राप्त राशि की गणना कुल तीन दिनों तक चली. इस माह भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से कुल 06 करोड़ 72 लाख 03 हजार 51 रुपए की राशि प्राप्त हुई. तीन चरणों में गणना करने के बाद भंडार से प्राप्त सम्पूर्ण राशि की गणना पूरी हुई. साथ ही भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 66 ग्राम सोना और 06 किलो 900 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई.
इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय व भेंट कक्ष में नगद व मनीआर्डर के रूप में 60 लाख रुपए, 04 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना और 17 किलो 678 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई. मंगलवार को भंडार से प्राप्त राशि की गणना करने के दौरान मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजयकुमार मण्डोवरा, श्रीलाल पाटीदार, भेरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, रोकडीया नंदकिशोर टेलर, संपदा व गौशाला प्रभारी कालू लाल तेली, गुलाब सिंह राजपूत, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी, मंदिर मंडल औरक्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद रहे.
श्री सांवलिया सेठ जी का भंडार 24 सितंबर को खोला गया जिसकी आज 27 सितंबर को गिनती पूर्ण हुई. भंडार दान पेटी से आज दिन तक की कुल राशि 6 करोड़ 72 लाख 3 हजार 51रुपए प्राप्त हुए और इस प्रकार सितंबर माह में दान पेटी से प्राप्त कुल धन राशि की गिनती पूर्ण हुई.
ये भी पढ़ें-
सचिन पायलट की राह में रोड़ा है गहलोत कैंप की ये तिकड़ी, कांग्रेस आलाकमान को दे रहे हैं चुनौती
सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली, सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात