Chittorgargh news:श्री सांवलिया सेठ का दो दिवसीय मासिक मेले के बाद खुला खजाना! दानपात्र से निकले 9 करोड़ 72 लाख रुपए
Chittorgargh news: चित्तौड़गढ़ जिले में मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 9 करोड़ 72 लाख 17 हजार 300 रुपए निकले. कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन खोला गया था.
Chittorgargh news: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 9 करोड़ 72 लाख 17 हजार 300 रुपए निकले. कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन खोला गया था. शनिवार तक भंडार से प्राप्त राशि की गणना चार चरणों में की गई. शनिवार को की गई गणना में 60 लाख 800 रुपए की राशि भंडार से प्राप्त हुई.
शनिवार से पूर्व में की गई गणना में 09 करोड़ 12 लाख 16 हजार 500 रुपए की राशि प्राप्त हुई थी. चारों चरणों में की गई गणना के बाद इस माह भंडार से अब तक कुल 9 करोड़ 72 लाख 17 हजार 300 रुपए प्राप्त हुए हैं. इधर ठाकुरजी के भंडार से 12 किलो 900 ग्राम चांदी व 1 किलो 86 ग्राम सोना भी प्राप्त हुआ.
साथ ही श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप में 01 करोड़ 54 लाख रुपए की राशि व 30 ग्राम सोना तथा 26 किलो 831 ग्राम 800 मिलीग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई. शनिवार को चौथे चरण की गणना करने के दौरान मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, भेरूलाल सोनी सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे. भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त सिक्कों की गणना करना शेष रहा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: फतेहपुर में विधायकी दोहरा पाएंगे हाकम अली या BJP के दांव से होंगे चित्त, समझिए चुनावी गणित