Rajasthan Election 2023, Chittorgarh News: राजस्थान में बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, ऐसे एक ओर जहां जिनको टिकट मिला है तो वहां जश्न मन रहा है, वहीं जहां से संभावित उम्मीदवारों के नाम कटे हैं, वहां साफ तौर पर थोड़ा नाराजगी देखी जा सकती है.


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखा 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर जारी 83 सीटों पर टिकटों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में चित्तौड़गढ़ विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक रहे चन्द्रभान सिंह आक्या का टिकट काट दिया गया है. जिससे चन्द्रभान सिंह आक्या के समर्थकों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है.


राजस्थान विधानसभा चुनाव


भाजपा की ओर से इस बार चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से नरपत सिंह राजवी को टिकट दिया गया है.दूसरी सूची में विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या का नाम कटने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में विधायक समर्थक चित्तौड़गढ़ के सेंती स्थित मधुबन कॉलोनी में विधायक कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के विरोध में जमकर नारेबाजी की.


इस दौरान विधायक समर्थकों ने विधायक कार्यालय के सामने ''कालवी साहब गो बैक.मोदी तुझसे बैर नहीं,और सीपी तेरी खैर नही.जैसे विरोधी नारे लगा कर आक्रोश जाहिर किया.


Reporter- Om Prakash


ये भी पढ़ें- राजस्थान में BJP की दूसरी सूची जारी, राजेंद्र राठौड़ का चूरू से टिकट काट तारानगर से दिया